अंबाला: सांसद और बीजेपी नेता रतन लाल कटारिया ने उम्मीद जताई कि इस बार अंबाला लोकसभा से टिकट हाईकमान उन्हें ही देगी. बता दे कि सांसद गुरुवार को अंबाला में आयोजित किए गए शौर्य होली कार्यक्रम में पहुंचे थे.
साथ ही उन्होंने लगाए जा रहे कयासों कि उनकी पत्नी बनतो कटारिया या फिर सूफी गायक हंस राज हंस को अंबाला लोकसभा की टिकट मिल सकती है पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस बार मुझे लगता है कि हाईकमान सौ फीसदी मुझे ही अंबाला लोकसभा से उम्मीदवार के रूप में चुनेगी.
रतन लाल कटारिया ने साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस अंबाला लोकसभा से कुमारी शैलजा को टिकट देती है तो वो उनके साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 2009 के चुनावों में मिली शिकस्त का उन्हें आज भी मलाल है.
इसके अलावा उन्होंने प्रियंका गांधी के सवालों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि गांव में भी चौकीदार रखे जाते हैं जो किसानों के जान-माल की सुरक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ इंडस्ट्रियलिस्ट ही चौकीदार नहीं रखते.