अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन को और बल देने के लिए कल किसान देशभर में रेल रोको आंदोलन करने जा रहे हैं. जिसके लिए अंबाला में किसानों के साथ-साथ रेल विभाग ने भी कमर कस ली है.
अंबाला रेल मंडल के एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर पीके गुप्ता ने बताया कि रेलवे किसानों के आंदोलन को लेकर पूरी तरह तैयार है और इसके लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम तैयार किया है. रेल रोको आंदोलन के समय सभी ट्रेनों को बड़े रेलवे स्टेशनों पर ही रोक दिया जाएगा ताकि यात्रियों को खाने पीने की सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें- चंद्रशेखर रावण को करनाल पुलिस ने नोदीप कौर से मिलने से रोका
इसके साथ ही बड़े रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाने का भी दावा किया. एडीआरएम पीके गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ की टीमें तैनात की जाएंगी जो निरंतर लोकल प्रशासन के संपर्क में रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक रेलवे ट्रैफिक पूरी तरह रिस्टोर नहीं हुआ है जिसके चलते आंदोलन के दौरान सिर्फ चार ही ट्रेनें बड़े रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
इन ट्रेनों को रोका जाएगा
अंबाला रेल मंडल के अधीन चलने वाली 4 मेल ट्रेन्स को 12 से सायं 4 बजे तक बड़े रेलवे स्टेशन और रोका जाएगा. जिनमें 2925-26 बॉम्बे से अमृतसर (पश्चिम एक्सप्रेस), 02407 न्यू जलपाइगुड़ी से अमृतसर (कर्मभूमि एक्सप्रेस), 04717 हरिद्वार स्पेशल और 0673 न्यू जलपाईगुड़ी से जया नगर (शहीद एक्सप्रेस) की ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को लंबे समय तक रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के चलने का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- किसानों का रेल रोको अभियानः चरखी दादरी में दोपहर में आने वाली ट्रेन होगी लेट