ETV Bharat / city

हरियाणा में जेल ठेकेदार मुकेश राठी के घर NIA की रेड, एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, पाकिस्तान से फंडिंग का शक - NIA raid in Ambala

अंबाला में NIA ने मुकेश राठी के घर रेड मारी (NIA raid in Ambala) है. छापेमारी के दौरान एनआईए को लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपये और बड़ी संख्या में मोबाइल सिम मिले हैं. राठी पर पाकिस्तान कनेक्शन का शक जताया जा रहा है.

NIA raid in Ambala
NIA raid in Ambala
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 8:20 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने मुकेश राठी के घर पर अचानक छापा (NIA raids on jail contractor in ambala) मारा. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान टीम को लगभग 1 करोड़ 17 लाख की धनराशि मिली है. इसके साथ ही ये भी पता चला है कि मुकेश राठी अब तक लगभग 49 मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर चुका है. आरोप है कि नये मोबाइल नंबरों से वो पाकिस्तान में भी बातचीत करता था. मुकेश राठी पेशे से जेलों के कंस्ट्रक्शन के ठेके लेता था.

एनआईए टीम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद थे. मुकेश राठी के घर के बाहर और अंदर छानबीन के समय पुलिस के जवान सुरक्षा के नजरिये से तैनात थे. शक जताया जा रहा है कि मुकेश सिम कार्ड बदलकर लगातार पाकिस्तान बात करता रहता था. ये भी बताया जा रहा है कि आतंकी फंडिंग से जुड़े कुछ सुराग भी एनआईए को मिले थे.

हरियाणा के कई जिलों में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजे जाने वाले विस्फोटक और हथियार कई बार बरामद किये जा चुके हैं. इसी साल 20 मार्च को अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर एमएम यूनिवर्सिटी के सामने खाली पड़े मैदान की झाड़ियों में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक IED (hand grenades found in Ambala) और 50 हजार रुपये कैश मिले थे. इसके बाद 4 मई को करनाल बसताड़ा टोल से चार खालिस्तानी अतंकी भी गिरफ्तार किये गये थे. पुलिस पूछताछ में इन संदिग्ध आतंकियों ने कबूल किया था कि उन्होंने ही पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजे गये विस्फोटक और अन्य सामान अंबाला में रखा था. बताया जा रहा है कि अंबाला जेल में बंद कई कैदी पाकिस्तानी हैंडलर के साथ संपर्क में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- अंबाला में हैंड ग्रेनेड मिलने का मामला सुलझा, करनाल से गिरफ्तार आतंकियों को पाकिस्तान से मिला था ये टास्क

अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया था कि फिरोजपुर के रहने वाले तीनों आरोपियों ने ही हैंड ग्रेनेड, आईईडी और 50 हजार रुपए लाकर अंबाला में रखे थे. यह विस्फोटक सामान पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये इन आरोपियों के पास पहुंचा था. अंबाला जेल में रहने के दौरान ही एक साथी बंदी ने करनाल से पकड़े गये आरोपी गुरप्रीत गोपी का संपर्क पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा से करवाया था. रिंदा ने ही इन तीनों आरोपियों को बम रखने का टास्क दिया था.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में 4 अगस्त को एक होटल के पास आरडीएक्स (rdx found in kurukshetra) मिला था. सूचना मिलने पर हरियाणा एसटीएफ, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और उसे डिफ्यूज किया था. इस मामले में आरडीएक्स मिलने के तुरंत बाद एक शख्स को गिरफ्तर किया गया था, जिसका नाम शमशेर सिंह है.

आरोपी पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. ये आरडीएक्स (RDX found in Haryana) शाहाबाद इलाके में मिर्ची होटल के पास से मिला था. इसके संबंध भी करनाल से गिरफ्तार चार खालिस्तानी आतंकियों से था. 12 सितंबर को हरियाणा के ही कैथल जिले के देबन गांव की कैंची के पास 1.5 किलो RDX मिलने से (RDX found in Kaithal) बरामद किया गया था. ये कार्रवाई भी अंबाला एसटीएफ की निशानदेही पर की गई थी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में आरडीएक्स मिलने का मामला: मुख्य सरगना नछत्तर सिंह गिरफ्तार, IED बरामद

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने मुकेश राठी के घर पर अचानक छापा (NIA raids on jail contractor in ambala) मारा. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान टीम को लगभग 1 करोड़ 17 लाख की धनराशि मिली है. इसके साथ ही ये भी पता चला है कि मुकेश राठी अब तक लगभग 49 मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर चुका है. आरोप है कि नये मोबाइल नंबरों से वो पाकिस्तान में भी बातचीत करता था. मुकेश राठी पेशे से जेलों के कंस्ट्रक्शन के ठेके लेता था.

एनआईए टीम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद थे. मुकेश राठी के घर के बाहर और अंदर छानबीन के समय पुलिस के जवान सुरक्षा के नजरिये से तैनात थे. शक जताया जा रहा है कि मुकेश सिम कार्ड बदलकर लगातार पाकिस्तान बात करता रहता था. ये भी बताया जा रहा है कि आतंकी फंडिंग से जुड़े कुछ सुराग भी एनआईए को मिले थे.

हरियाणा के कई जिलों में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजे जाने वाले विस्फोटक और हथियार कई बार बरामद किये जा चुके हैं. इसी साल 20 मार्च को अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर एमएम यूनिवर्सिटी के सामने खाली पड़े मैदान की झाड़ियों में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक IED (hand grenades found in Ambala) और 50 हजार रुपये कैश मिले थे. इसके बाद 4 मई को करनाल बसताड़ा टोल से चार खालिस्तानी अतंकी भी गिरफ्तार किये गये थे. पुलिस पूछताछ में इन संदिग्ध आतंकियों ने कबूल किया था कि उन्होंने ही पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजे गये विस्फोटक और अन्य सामान अंबाला में रखा था. बताया जा रहा है कि अंबाला जेल में बंद कई कैदी पाकिस्तानी हैंडलर के साथ संपर्क में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- अंबाला में हैंड ग्रेनेड मिलने का मामला सुलझा, करनाल से गिरफ्तार आतंकियों को पाकिस्तान से मिला था ये टास्क

अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया था कि फिरोजपुर के रहने वाले तीनों आरोपियों ने ही हैंड ग्रेनेड, आईईडी और 50 हजार रुपए लाकर अंबाला में रखे थे. यह विस्फोटक सामान पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये इन आरोपियों के पास पहुंचा था. अंबाला जेल में रहने के दौरान ही एक साथी बंदी ने करनाल से पकड़े गये आरोपी गुरप्रीत गोपी का संपर्क पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा से करवाया था. रिंदा ने ही इन तीनों आरोपियों को बम रखने का टास्क दिया था.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में 4 अगस्त को एक होटल के पास आरडीएक्स (rdx found in kurukshetra) मिला था. सूचना मिलने पर हरियाणा एसटीएफ, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और उसे डिफ्यूज किया था. इस मामले में आरडीएक्स मिलने के तुरंत बाद एक शख्स को गिरफ्तर किया गया था, जिसका नाम शमशेर सिंह है.

आरोपी पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. ये आरडीएक्स (RDX found in Haryana) शाहाबाद इलाके में मिर्ची होटल के पास से मिला था. इसके संबंध भी करनाल से गिरफ्तार चार खालिस्तानी आतंकियों से था. 12 सितंबर को हरियाणा के ही कैथल जिले के देबन गांव की कैंची के पास 1.5 किलो RDX मिलने से (RDX found in Kaithal) बरामद किया गया था. ये कार्रवाई भी अंबाला एसटीएफ की निशानदेही पर की गई थी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में आरडीएक्स मिलने का मामला: मुख्य सरगना नछत्तर सिंह गिरफ्तार, IED बरामद

Last Updated : Oct 18, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.