ETV Bharat / city

जायजाद की लालच में रिश्तों के कत्ल की कोशिश ! - हालत गंभीर

6 बदमाशों ने दोसडका निवासी काला राम भाटिया उनकी पत्नी उनके बेटे दिनेश भाटिया पर रॉड और चाकूओं से जानलेवा हमले की वारदात को अंदाम दिया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:05 PM IST

अंबाला: जिले के मुलाना विधानसभा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि एक भतीजे ने अपने चाचा के परिवार पर जानलेवा हमला किया है. हमला इतना खतरनाक था कि परिवार के सभी सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ितों का इलाज मुलाना के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि जायदाज के विवाद में भतीजे ने चाचा के परिवार पर हमला किया.

जानकारी के मुताबिक 6 बदमाशों ने दोसडका निवासी काला राम भाटिया उनकी पत्नी उनके बेटे दिनेश भाटिया पर रॉड और चाकूओं से जानलेवा हमले की वारदात को अंदाम दिया. वहीं अभी तक पुलिस ने दर्ज मामला नहीं किया है.

अंबाला: जिले के मुलाना विधानसभा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि एक भतीजे ने अपने चाचा के परिवार पर जानलेवा हमला किया है. हमला इतना खतरनाक था कि परिवार के सभी सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ितों का इलाज मुलाना के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि जायदाज के विवाद में भतीजे ने चाचा के परिवार पर हमला किया.

जानकारी के मुताबिक 6 बदमाशों ने दोसडका निवासी काला राम भाटिया उनकी पत्नी उनके बेटे दिनेश भाटिया पर रॉड और चाकूओं से जानलेवा हमले की वारदात को अंदाम दिया. वहीं अभी तक पुलिस ने दर्ज मामला नहीं किया है.

अंबाला के मुलाना विधान सभा क्षेत्र में हैरतअंगेज मामला सामने आया है।

मुलाना के गांव दोसडका में जायदाद की भूख के कारण भाई के बेटे। ने किया चाचा के परिवार पर जानलेवा हमला।

बता दे की यमुनानगर के गांव सैला में जमीनी जायदाद  के  कारण कातिल बना भाई।

6 बदमाशों। ने दोसडका निवासी काला राम भाटिया उनकी पत्नी एवम् उनके बेटे दिनेश भाटिया पर किया रॉड और चाकुओं से किया जानलेवा हमला।

परिवार के सभी सदस्यों की हालत गंभीर, मुलाना के नागरिक हस्पताल में चल रहा उपचार।

अभी तक मामला पुलिस ने दर्ज नहीं किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.