अंबाला: हरियाणा में 2024 में विधानसभा के चुनाव होने है. इस चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा में रविवार को रैली की गई (Rattan Lal Kataria on Aam Aadmi Party) थी. अब इस रैली को लेकर अंबाला से भाजपा सांसद रत्न लाल कटारिया ने निशाना साधा है.
रत्न लाल कटारिया ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वे हरियाणा में तंबू गाड़ने की कोशिश न करें. भाजपा सरकार हरियाणा संभालने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि उनका हरियाणा में कुछ होने वाला नहीं है और दिल्ली से भी भाजपा सरकार उनका सूपड़ा साफ करेगी.
वहीं रत्न लाल कटारिया ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े हत्या करने पर पंजाब सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाए (Rattan Lal Kataria on Sidhu Moose Wala) हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की इस तरह से निर्मम हत्या होना बताता है कि वहां के लोग कितने सुरक्षित है और आने वाले समय में वहां क्या होने वाला है. भाजपा और जजपा के गठबंधन को लेकर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने भाजपा पर गठबंधन धर्म न निभाने का बयान दिया है जिस पर भाजपा सांसद ने कहा यह हाई लेवल की बातें है जो हुआ ठीक हुआ.
ये भी पढ़ें: Ajay Chautala on BJP: 'हमने ईमानदारी के साथ निभाया बीजेपी ने तोड़ा गठबंधन धर्म'