अंबाला: हनुमंत आराधना में शिरकत के दौरान नागरिक संशोधन एक्ट का विरोध करने वालों को घर पर तिरंगा लहराने की सलाह देने वाले असदुद्दीन ओवैसी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नसीहत दी है.
सीएम ने कहा कि तिरंगा तो सबको लहराना चाहिए. तिरंगा लगाने से सबके मन में सद्भावना जागेगी और देश के प्रति प्रेम की भावना जागेगी. अगर ओवैसी अपने घर पर तिरंगा लगाएगा तो उसे सदबुद्धि आ जाएगी. क्योंकि नागरिक संशोधन एक्ट का विरोध करने वालों को घर पर तिरंगा लहराने की असदुद्दीन ओवैसी ने सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन एक्ट पर साधु समाज की प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्र की सद्भावना के शत्रु न बनें
इस उत्सव की समाप्ति पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि संतजनों के सानिध्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों से हर किसी को लाभ मिलता है और स्वामी अवधेशानंद जी के आश्रम में आने का मुझे नहीं मौका मिलता है. मैं उनको मिलने भी आता हूं. अंबाला वासियों को इस हनुमंत उपासना उतसव का लाभ भी मिलेगा.
वहीं स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि पिछले तीस वर्षों से हर वर्ष की तरह 22 दिसंबर को यह उत्सव मनाया जाता है. इस बार मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अनिल विज को भी यहां आने का मौका मिला है. इससे देश में प्रगति, उन्यन, एक विशेष प्रकार का उत्साह मिलता है.
ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज