अंबाला: कोर्ट के आदेश के बावजूद अंबाला की सरकारी संपत्ति पर अवैध होर्डिंग्स लगे हुए है. ये हार्डिंग्स चाहे सत्ता पक्ष के हो या फिर विपक्ष के इसके साथ कई संस्थाओं और दुकानों के विज्ञापन के होर्डिंग्स खंबों पर लटकते नजर आ रहे हैं, लेकिन नगर परिषद अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.
शहर में खंबों पर लगे ये होर्डिंग्स गंदगी के साथ दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं. इस मामले पर कांग्रेस नेत्री वेणू अग्रवाल का कहना है कि नगर परिषद की इजाजत के बिना ही ये होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
उनका कहना है कि पता होते हुए भी सत्ता पक्ष के लोग जान बूझकर दिवाली के होर्डिंग्स लगा देते हैं और अगर उन्हें मना किया जाए तो वो नगर परिषद के अधिकारियों की बात को नजरअंदाज कर देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत इन होर्डिंग्स को उतार देना चाहिए, जो शहर की सुंदरता तो बिगाड़ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: पटाखे बैन पर व्यापारियों ने सरकार से मांगी राहत, कहा- होगा करोड़ों का नुकसान
जब इन होर्डिंग्स को लेकर नगर परिषद के ईओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर शहर में ऐसे होर्डिंग्स लगाने पर पाबंदी है. अगर कोई होर्डिंग्स लगाता है तो हमारी टीम उसे हटा देती है और होर्डिंग्स लगाने वालों को नोटिस भेज दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन होर्डिंग्स लगाने वालों पर कंट्रोल करने के लिए विज्ञापन पॉलिसी के तहत एक टेंडर पास करने जा रहा है जिसके बाद शहर में होर्डिंग्स लगाने के मामलों में कमी आएगी.