ETV Bharat / city

Home Guard Online Duty Roster: गृह मंत्री अनिल विज ने होमगार्ड ऑनलाइन रोस्टर सिस्टम का किया शुभारंभ - हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि होमगार्ड के स्वयंसेवकों को विभिन्न सुविधाएं देने लिए कई स्तरों पर बातचीत की जा रही है ताकि होमगार्ड के स्वयंसेवकों को भी पुलिस कर्मचारियों के समान सुविधाएं मिल सकें. सोमवार को गृह मंत्री ने होमगार्ड के लिए ऑनलाइन ड्यूटी रोस्टर (Home Guard Online Duty Roster in Haryana) की शुरुआत की.

http://10.10.50.70//haryana/25-July-2022/cha-02-anil-vij-launch-portal-7200136_25072022194515_2507f_1658758515_520.jpg
Home Guard Online Duty Roster in Haryana
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:53 PM IST

अंबाला: गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को चंडीगढ़ में होमगार्डस एवं सिविल डिफेंस विभाग के ऑनलाईन डयूटी रोस्टर सिस्टम (Home Guard Online Duty Roster in Haryana) का शुभारंभ किया. इस पोर्टल के शुरू होने से होमगार्ड के स्वयंसेवकों को ऑनलाईन तरीके से डयूटी पर भेजा जाएगा. गृह मंत्री ने होम गार्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि होम गार्ड के स्वयंसेवकों का सेवा रिकॉर्ड, डयूटी रिकॉर्ड, उपस्थिति रिकॉर्ड, भत्ता इत्यादि का रिकॉर्ड डिजीटाइज किया जाए और डयूटी लेने वाले विभागों के साथ एकीकृत भी किया जाना चाहिए.

होम गार्ड के ऑनलाइन डयूटी रोस्टर सिस्टम के शुभारंभ अवसर पर होमगार्ड के अधिकारियों ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में होमगार्ड के लगभग 12 हजार स्वयंसेवक हैं और ड्यूटी में ऑनलाइन सिस्टम आने से पक्षपात और भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सकेगी. इस सिस्टम से ड्यूटी आवंटन और रोटेशन में पारदर्शिता आएगी. ड्यूटी की जरूरत होने पर जानकारी देते हुए होमगार्ड के अधिकारियों ने बताया कि तीन मापदंड के आधार पर भी स्वयंसेवकों की ड्यूटी कम्प्यूटर द्वारा लगाई जाएगी ताकि मानव हस्तक्षेप न हो सके.

Home Guard Online Duty Roster in Haryana
गृह मंत्री अनिल विज ने होमगार्ड ऑनलाइन रोस्टर सिस्टम का किया शुभारंभ

मंत्री अनिल विज को ये जानकारी दी गई कि ऑनलाइन रोस्टर सिस्टम (ओआरएस) होने से ड्यूटी की तिथि व रोटेशन की तिथि से 7 दिन पहले ही सचेत कर दिया जायेगा कि अमुक स्वयंसेवक की ड्यूटी समाप्त होने जा रही है. इसके अलावा, ड्यूटी के संबंध में एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी जानकारी स्वयंसेवकों को मुहैया करवाई जाएगी. यह जानकारी जिला कमांडेंट को भी दी जाएगी. स्वयंसेवकों को जिला मुख्यालय या प्रशिक्षण केन्द्रों पर अपनी ड्यूटी के बारे में रिपोर्ट करना होगा. इस सिस्टम से स्वयंसेवकों को समान अवसरों के साथ-साथ हर प्रकार की ड्यूटी करने का अभ्यास भी होगा.

अंबाला: गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को चंडीगढ़ में होमगार्डस एवं सिविल डिफेंस विभाग के ऑनलाईन डयूटी रोस्टर सिस्टम (Home Guard Online Duty Roster in Haryana) का शुभारंभ किया. इस पोर्टल के शुरू होने से होमगार्ड के स्वयंसेवकों को ऑनलाईन तरीके से डयूटी पर भेजा जाएगा. गृह मंत्री ने होम गार्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि होम गार्ड के स्वयंसेवकों का सेवा रिकॉर्ड, डयूटी रिकॉर्ड, उपस्थिति रिकॉर्ड, भत्ता इत्यादि का रिकॉर्ड डिजीटाइज किया जाए और डयूटी लेने वाले विभागों के साथ एकीकृत भी किया जाना चाहिए.

होम गार्ड के ऑनलाइन डयूटी रोस्टर सिस्टम के शुभारंभ अवसर पर होमगार्ड के अधिकारियों ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में होमगार्ड के लगभग 12 हजार स्वयंसेवक हैं और ड्यूटी में ऑनलाइन सिस्टम आने से पक्षपात और भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सकेगी. इस सिस्टम से ड्यूटी आवंटन और रोटेशन में पारदर्शिता आएगी. ड्यूटी की जरूरत होने पर जानकारी देते हुए होमगार्ड के अधिकारियों ने बताया कि तीन मापदंड के आधार पर भी स्वयंसेवकों की ड्यूटी कम्प्यूटर द्वारा लगाई जाएगी ताकि मानव हस्तक्षेप न हो सके.

Home Guard Online Duty Roster in Haryana
गृह मंत्री अनिल विज ने होमगार्ड ऑनलाइन रोस्टर सिस्टम का किया शुभारंभ

मंत्री अनिल विज को ये जानकारी दी गई कि ऑनलाइन रोस्टर सिस्टम (ओआरएस) होने से ड्यूटी की तिथि व रोटेशन की तिथि से 7 दिन पहले ही सचेत कर दिया जायेगा कि अमुक स्वयंसेवक की ड्यूटी समाप्त होने जा रही है. इसके अलावा, ड्यूटी के संबंध में एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी जानकारी स्वयंसेवकों को मुहैया करवाई जाएगी. यह जानकारी जिला कमांडेंट को भी दी जाएगी. स्वयंसेवकों को जिला मुख्यालय या प्रशिक्षण केन्द्रों पर अपनी ड्यूटी के बारे में रिपोर्ट करना होगा. इस सिस्टम से स्वयंसेवकों को समान अवसरों के साथ-साथ हर प्रकार की ड्यूटी करने का अभ्यास भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.