ETV Bharat / city

Road Accident in Ambala: अंबाला में फुटपाथ पर चढ़ा तेज रफ्तार कैंटर, एक व्यक्ति की मौके पर मौत - Ambala road accident news

अंबाला में गुरुवार की तड़के एक सड़क हादसा (Road Accident in Ambala) हो गया. एक तेज रफ्तार कैंटर ग्रिल तोड़ते हुए फटपाथ पर चढ़ गया. इस हादसे में सड़क किसारे सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Canter mounted on footpath in Ambala
Canter mounted on footpath in Ambala
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 3:49 PM IST

अंबाला: अंबाला जगाधरी रोड पर तेज रफ्तार कैंटर ने ग्रिल तोड़ते हुए फूटपाथ (Canter mounted on footpath in Ambala) पर सो रहे एक शख्स को कुचल दिया. शख्स की पहचान बरेली के रहने वाले 50 वर्षीय इलियास के रूप में हुई. हादसे में इलियास की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है.

मौत कैसे आ जाये किसी को अंदाजा नहीं होता. गुरुवार को अंबाला-जगाधरी रोड स्थित श्री संत निवास के बाहर फुटपाथ पर नारियल और आम बेचने वाले 50 वर्षीय इलियास को नही पता था कि वे सुबह का सूरज भी देख नहीं पायेगा. उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से अंबाला रोजी रोटी कमाने आया इलियास (50) पिछले कुछ वर्षों से इसी जगह पर नारियल व आम बेचने का का करता था. उनके साथ उनके दो बेटे भी अन्य सामान बेच कर अपना गुजर बसर करते थे. बुजुर्ग इलियास रात को अपना सामान बेचकर ग्रिल के अंदर फुटपाथ पर सोने चला गया. तड़के चार बजे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें कुचल दिया.

सूचना मिलते ही कैंट थाना सदर के उप निरीक्षक धर्मपाल मौके पर पहुंचे और इलियास के शव को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट भेजा. SI धर्मपाल ने बताया कि सवा चार बजे उत्तर प्रदेश की तरफ से कबाड़ लादकर आ रहा तेज रफ्तार कैंटर ग्रिल तोड़ता हुआ संत निवास के साथ फुटपाथ पर सो रहे इलियास के ऊपर जा चढ़ा. जिससे इलियास की मौके पर मौत हो गई. जिसके शव को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम करके इलियास का शव उनके परिजनों को सौंप दिया है.

अंबाला: अंबाला जगाधरी रोड पर तेज रफ्तार कैंटर ने ग्रिल तोड़ते हुए फूटपाथ (Canter mounted on footpath in Ambala) पर सो रहे एक शख्स को कुचल दिया. शख्स की पहचान बरेली के रहने वाले 50 वर्षीय इलियास के रूप में हुई. हादसे में इलियास की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है.

मौत कैसे आ जाये किसी को अंदाजा नहीं होता. गुरुवार को अंबाला-जगाधरी रोड स्थित श्री संत निवास के बाहर फुटपाथ पर नारियल और आम बेचने वाले 50 वर्षीय इलियास को नही पता था कि वे सुबह का सूरज भी देख नहीं पायेगा. उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से अंबाला रोजी रोटी कमाने आया इलियास (50) पिछले कुछ वर्षों से इसी जगह पर नारियल व आम बेचने का का करता था. उनके साथ उनके दो बेटे भी अन्य सामान बेच कर अपना गुजर बसर करते थे. बुजुर्ग इलियास रात को अपना सामान बेचकर ग्रिल के अंदर फुटपाथ पर सोने चला गया. तड़के चार बजे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें कुचल दिया.

सूचना मिलते ही कैंट थाना सदर के उप निरीक्षक धर्मपाल मौके पर पहुंचे और इलियास के शव को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट भेजा. SI धर्मपाल ने बताया कि सवा चार बजे उत्तर प्रदेश की तरफ से कबाड़ लादकर आ रहा तेज रफ्तार कैंटर ग्रिल तोड़ता हुआ संत निवास के साथ फुटपाथ पर सो रहे इलियास के ऊपर जा चढ़ा. जिससे इलियास की मौके पर मौत हो गई. जिसके शव को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम करके इलियास का शव उनके परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.