अंबाला: कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है जिससे देश में कोरोना के पेशेंट बढ़ गए है. इससे निपटने के लिए सरकार ने लोगों से भी इससे बचाव के लिए हिदायतें जारी कर दी है.
इसी कड़ी में रेलवे ने भी इससे बचाव के लिए कमर कस ली है जिसमें सबसे पहले रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर कोरोना के बचाव के लिए एक दूकान खोल दी है जिसमें अगर कोई यात्री मास्क,सेनेटाइजर आदि लाना भूल आये तो दुकान से खरीदकर ले जा सकते है. इसके लिए रेलवे विभाग ने एक प्राइवेट फर्म को दूकान दी है जिसमे वो ये सामान बेचेगा. रेलवे विभाग का मानना है कि इससे जहां कोरोना से बचाव होगा वहीं लोग बिना मास्क के चालान से भी बच सकेंगे.
ये भी पढ़े- महिला आईएएस के साथ छेड़छाड़ सरकार की महिला सुरक्षा की नाकामी को दिखाता है-कांग्रेस
पिछले साल भी कोरोना इसी माह फैला था और अब फिर से कोरोना फैलना शुरू हो गया है. रेलवे ने पिछले साल ही ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था फिर बाद में कुछ ट्रेंन का संचालन दोबारा शुरू किया. हालाँकि अभी रेलवे का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है लेकिन जितनी ट्रेन चल रही है उसमे यात्री को कुछ राहत मिल रही है.
अभी लगने लगा था कि कोरोना देश से पूरी तरह खत्म हो गया है लेकिन कोरोना की दूसरी लहार ने फिर से देश में पैर पसार लिए है और मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है जिसे देखकर सरकार ने फिर से एतिहात बरतने के लिए लोगो से अपील की है.
ये भी पढ़े- पानीपत में हर तीन दिन में लापता हो रहा है एक व्यक्ति, CBI को सौंपी गई जांच
रेल का संचालन फिर से बंद न हो इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एक दवा के नाम से दूकान खोल दी है जिसमे सेनिटेशन से रिलेटिड सभी सामान मौजूद है जिससे काफी हद तक कोरोना से बचाव हो सकेगा.
स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया कि रेलवे कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है जिसमे समय-समय पर अलाउंसमेंट कर यात्री को हिदायतें दी जा रही साथ ही बिना मास्क के लोगों के चालान भी किए जा रहे है.
उन्होंने कहा कि विभाग ने एक नया सिस्टम भी शुरू किया है जिसमे एक प्राइवेट फर्म को स्टेशन परिसर में एक दूकान किराए पर दी है जिसमे वो सेनिटेशन से रिलेटिड सामान बेचेगा जिससे भी काफी हद तक कोरोना से बचाव किया जा सकेगा.