अंबाला: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिले के किसानों ने जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और उन्हें चुनाव के अंदर जवाब देने का रुख अपनाया.
'बीजेपी पर वादाखिलाफी के आरोप'
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ जो वादे किए थे उनमें से एक वादे पर वो खरे नहीं उतरे. पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार आने पर पहली कलम से वह किसानों का कर्जा माफ करेंगे. लेकिन कर्जा माफ करना तो दूर की बात है. अभी तक किसानों को मुआवजा राशि तक नहीं मिली
'बीजेपी को नहीं देंगे वोट'
मलकीत सिंह ने कहा कि इस बार वो बीजेपी की बातों में नहीं आने वाले. जो भी पार्टी बीजेपी को टक्कर देगी. इस बार किसानों का वोट उसी को जाएगा.