अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का काफिला गुरुवार को अचानक अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर रुक गया. इस दौरान अनिल विज खुद गाड़ी से उतर कर जीटी रोड के बीचो बीच खड़े हो गए. अनिल विज ने गलत लेन में चल रहे ट्रकों को हाथ देकर रोका (Anil Vij stopped truck in ambala) और फिर ट्रैफिक पुलिस के हवाले करके उनका चालान करने का आदेश दिया. ट्रौफिक नियमों का पालन ना करने को लेकर गृहमंत्री अनिल विज काफी सख्त रहते हैं. कई बैठकों में अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं कि इन भारी वाहनों के कारण बहुत मौतें होती हैं लिहाजा इन पर सख्ती से ट्रैफिक नियमों को लागू किया जाए.
अपनी कड़क और त्वरित कार्रवाई शैली के चलते गृहमंत्री अनिल विज हरियाणा में समर्थकों के बीच हिंदी फिल्म शोले के गब्बर की तरह जाने जाते हैं. कई बार मजाकिया लहजे में उन्होंने खुद इस तरह का बयान दिया था. एक बार फिर उनका ये रूप अंबाला में दिखा जब वो अमृतसर दिल्ली नेशनल हाइवे से गुजर रहे थे. विज के नेशनल हाइवे पर आते ही एसपी अंबाला सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गलत लेन में चल रहे ट्रकों को अनिल विज ने खुद रोका और ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया.
अनिल विज काफी देर तक कड़कड़ाती धूप में जीटी रोड पर खड़े रहे और कानून का मजाक बनाने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई जारी रही. विज ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया की हर साल लगभग दस हजार दुर्घटनाएं होती हैं. जिसमें पांच हजार लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाती है. नौ हजार लोग जख्मी हो जाते हैं. जिसका कारण यातायात के नियमों की पालना न करना है. विज ने बताया की सभी हाइवे पर आटोमेटिक स्पीड चेक करने वाले कैमरे लग रहे हैं. जिसमे अंबाला से दिल्ली तक 20 कैमरे लग चुके हैं.
हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने खुद देखा की हाइवे पर 3-4 ट्रक पूरी सड़क घेर कर चल रहे हैं. जिसके उन्होंने चालान करवाए. विज ने कहा की उन्होंने प्रदेश के तमाम डीसीपी, एसपी, डीएसपी और अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह सख्ती से ट्रक चालकों से यातायात के नियमों का पालन करवाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. अनिल विजे बोले आज मैं अंबाला रुका हूं आगे भी हरियाणा भर में कहीं भी रुक कर ये अभियान जारी रखूंगा.