ETV Bharat / city

गुस्से में 'गब्बर': ट्रैफिक कानून तोड़ने वाले वाहनों को गृहमंत्री अनिल विज ने बीच सड़क खड़े होकर रोका, देखिए उसके बाद क्या हुआ - etv bharat haryana news

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana Home Minister Anil Vij) एक बार फिर गुरुवार को गुस्से में दिखे. अपनी गब्बर स्टाइल के लिए फेमस अनिल विज सड़क पर गलत साइड से जा रहे ट्रकों को देखकर भड़क गये. उसके बाद वो खुद बीच सड़क खड़े होकर ट्रकों को रोकने लगे. गृहमंत्री को बीच सड़क खड़ा देखकर चारों तरफ हड़कंप मच गया.

Anil Vij stopped truck by standing on the road
author img

By

Published : May 26, 2022, 5:05 PM IST

Updated : May 26, 2022, 5:52 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का काफिला गुरुवार को अचानक अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर रुक गया. इस दौरान अनिल विज खुद गाड़ी से उतर कर जीटी रोड के बीचो बीच खड़े हो गए. अनिल विज ने गलत लेन में चल रहे ट्रकों को हाथ देकर रोका (Anil Vij stopped truck in ambala) और फिर ट्रैफिक पुलिस के हवाले करके उनका चालान करने का आदेश दिया. ट्रौफिक नियमों का पालन ना करने को लेकर गृहमंत्री अनिल विज काफी सख्त रहते हैं. कई बैठकों में अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं कि इन भारी वाहनों के कारण बहुत मौतें होती हैं लिहाजा इन पर सख्ती से ट्रैफिक नियमों को लागू किया जाए.

अपनी कड़क और त्वरित कार्रवाई शैली के चलते गृहमंत्री अनिल विज हरियाणा में समर्थकों के बीच हिंदी फिल्म शोले के गब्बर की तरह जाने जाते हैं. कई बार मजाकिया लहजे में उन्होंने खुद इस तरह का बयान दिया था. एक बार फिर उनका ये रूप अंबाला में दिखा जब वो अमृतसर दिल्ली नेशनल हाइवे से गुजर रहे थे. विज के नेशनल हाइवे पर आते ही एसपी अंबाला सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गलत लेन में चल रहे ट्रकों को अनिल विज ने खुद रोका और ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया.

गुस्से में 'गब्बर': ट्रैफिक कानून तोड़ने वाले वाहनों को गृहमंत्री अनिल विज ने बीच सड़क खड़े होकर रोका, देखिए उसके बाद क्या हुआ

अनिल विज काफी देर तक कड़कड़ाती धूप में जीटी रोड पर खड़े रहे और कानून का मजाक बनाने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई जारी रही. विज ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया की हर साल लगभग दस हजार दुर्घटनाएं होती हैं. जिसमें पांच हजार लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाती है. नौ हजार लोग जख्मी हो जाते हैं. जिसका कारण यातायात के नियमों की पालना न करना है. विज ने बताया की सभी हाइवे पर आटोमेटिक स्पीड चेक करने वाले कैमरे लग रहे हैं. जिसमे अंबाला से दिल्ली तक 20 कैमरे लग चुके हैं.

Anil Vij stopped the truck by standing on the road
अनिल विज ने गलत लेन पर जा रहे भारी वहानों को रोककर चालान करने का आदेश दिया.

हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने खुद देखा की हाइवे पर 3-4 ट्रक पूरी सड़क घेर कर चल रहे हैं. जिसके उन्होंने चालान करवाए. विज ने कहा की उन्होंने प्रदेश के तमाम डीसीपी, एसपी, डीएसपी और अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह सख्ती से ट्रक चालकों से यातायात के नियमों का पालन करवाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. अनिल विजे बोले आज मैं अंबाला रुका हूं आगे भी हरियाणा भर में कहीं भी रुक कर ये अभियान जारी रखूंगा.

Anil Vij stopped the truck by standing on the road
अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर खड़े होकर अनिल विज खुद वाहनों को रोकने लगे.

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का काफिला गुरुवार को अचानक अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर रुक गया. इस दौरान अनिल विज खुद गाड़ी से उतर कर जीटी रोड के बीचो बीच खड़े हो गए. अनिल विज ने गलत लेन में चल रहे ट्रकों को हाथ देकर रोका (Anil Vij stopped truck in ambala) और फिर ट्रैफिक पुलिस के हवाले करके उनका चालान करने का आदेश दिया. ट्रौफिक नियमों का पालन ना करने को लेकर गृहमंत्री अनिल विज काफी सख्त रहते हैं. कई बैठकों में अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं कि इन भारी वाहनों के कारण बहुत मौतें होती हैं लिहाजा इन पर सख्ती से ट्रैफिक नियमों को लागू किया जाए.

अपनी कड़क और त्वरित कार्रवाई शैली के चलते गृहमंत्री अनिल विज हरियाणा में समर्थकों के बीच हिंदी फिल्म शोले के गब्बर की तरह जाने जाते हैं. कई बार मजाकिया लहजे में उन्होंने खुद इस तरह का बयान दिया था. एक बार फिर उनका ये रूप अंबाला में दिखा जब वो अमृतसर दिल्ली नेशनल हाइवे से गुजर रहे थे. विज के नेशनल हाइवे पर आते ही एसपी अंबाला सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गलत लेन में चल रहे ट्रकों को अनिल विज ने खुद रोका और ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया.

गुस्से में 'गब्बर': ट्रैफिक कानून तोड़ने वाले वाहनों को गृहमंत्री अनिल विज ने बीच सड़क खड़े होकर रोका, देखिए उसके बाद क्या हुआ

अनिल विज काफी देर तक कड़कड़ाती धूप में जीटी रोड पर खड़े रहे और कानून का मजाक बनाने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई जारी रही. विज ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया की हर साल लगभग दस हजार दुर्घटनाएं होती हैं. जिसमें पांच हजार लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाती है. नौ हजार लोग जख्मी हो जाते हैं. जिसका कारण यातायात के नियमों की पालना न करना है. विज ने बताया की सभी हाइवे पर आटोमेटिक स्पीड चेक करने वाले कैमरे लग रहे हैं. जिसमे अंबाला से दिल्ली तक 20 कैमरे लग चुके हैं.

Anil Vij stopped the truck by standing on the road
अनिल विज ने गलत लेन पर जा रहे भारी वहानों को रोककर चालान करने का आदेश दिया.

हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने खुद देखा की हाइवे पर 3-4 ट्रक पूरी सड़क घेर कर चल रहे हैं. जिसके उन्होंने चालान करवाए. विज ने कहा की उन्होंने प्रदेश के तमाम डीसीपी, एसपी, डीएसपी और अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह सख्ती से ट्रक चालकों से यातायात के नियमों का पालन करवाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. अनिल विजे बोले आज मैं अंबाला रुका हूं आगे भी हरियाणा भर में कहीं भी रुक कर ये अभियान जारी रखूंगा.

Anil Vij stopped the truck by standing on the road
अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर खड़े होकर अनिल विज खुद वाहनों को रोकने लगे.
Last Updated : May 26, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.