ETV Bharat / city

संसद में बने नए अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का विज ने दिया जवाब, बोले- अगर वो डर रहे हैं तो डरते रहें - ashok stambh controversy

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विपक्ष के उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें विपक्ष अशोक स्तंभ के शेर को लेकर सवाल उठा रहा (Question On Ashoka Pillar In Pariliament) है. विज ने कहा कि अब शेर बड़ा हो गया है और विपक्ष उससे घबरा रहा है

New Ashoka Pillar In Pariliament
संसद में बने नए अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का विज ने दिया जवाब, बोले- अगर वो डर रहे हैं तो डरते रहें
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 9:42 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में बने नवनिर्मित लघुसचिवालय का निरीक्षण (Mini Secretariat In Ambala Cant) किया. इस दौरान प्रशासनिक अमला भी विज के साथ मौजूद रहा. अनिल विज ने वहां मौजूद कर्मचारियों व लोगों से लघु सचिवालय में मौजूद समस्याओं को लेकर भी बातचीत की. इसके बाद अनिल विज ने अधिकारियों को इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए. इस दौरान अनिल विज ने नए संसद भवन पर (Central Vista Ashok Stambh) लगे अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष पर पलटवार भी किया.

विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बने नए अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar In Pariliament) का उद्घाटन किया जिसमें शेर में बदलाव किए गए हैं. अब शेर बड़ा हो गया है और विपक्ष उससे घबरा रहा (anil vij on congress) है. नए संसद भवन पर जो शेर लगाया है वो साढ़े 6 फीट का है. उसका मुंह बड़ा (ashok stambh controversy) गया है. अब उसके मुंह को देखकर विपक्षी नेता डर रहे हैं तो डरते (anil vij on ashok stambh controversy) रहें.

संसद में बने नए अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का विज ने दिया जवाब, बोले- अगर वो डर रहे हैं तो डरते रहें

इसके अलावा गृह मंत्री ने विधायकों को धमकी भरे कॉल आने के मामले पर कहा कि विधायकों को धमकी भरे कॉल देश के बाहर से आए हैं. विज ने कहा कि वो इस मामले को खुद देख रहे हैं. मामले की जांच के लिए एसटीएफ बना दी गई है. एसटीफ की टीम नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ मिलकर लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है. रही बात विपक्ष की तो उसका काम ही होता है बोलना और वो वही कर रहे हैं. बता दें कि अंबाला कैंट में हाल ही में मिनी सचिवालय बनकर तैयार हुआ है. मिनी सचिवालय का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किया था. अब इस बिल्डिंग में 19 दफ्तर चल रहे हैं. अनिल विज नवनिर्मित बिल्डिंग व शिफ्ट हुए दफ्तरों का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

वहीं कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए WHO ने एक बार फिर सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. अनिल विज ने कहा कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन हरियाणा में कोई घबराहट वाली बात नही (Ail Vij On Corona Case) है. लोग घर पर ही इलाज लेकर ठीक हो रहे हैं. लेकिन लोग कोरोना नियमों को माने और एतिहात रखें

चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में बने नवनिर्मित लघुसचिवालय का निरीक्षण (Mini Secretariat In Ambala Cant) किया. इस दौरान प्रशासनिक अमला भी विज के साथ मौजूद रहा. अनिल विज ने वहां मौजूद कर्मचारियों व लोगों से लघु सचिवालय में मौजूद समस्याओं को लेकर भी बातचीत की. इसके बाद अनिल विज ने अधिकारियों को इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए. इस दौरान अनिल विज ने नए संसद भवन पर (Central Vista Ashok Stambh) लगे अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष पर पलटवार भी किया.

विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बने नए अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar In Pariliament) का उद्घाटन किया जिसमें शेर में बदलाव किए गए हैं. अब शेर बड़ा हो गया है और विपक्ष उससे घबरा रहा (anil vij on congress) है. नए संसद भवन पर जो शेर लगाया है वो साढ़े 6 फीट का है. उसका मुंह बड़ा (ashok stambh controversy) गया है. अब उसके मुंह को देखकर विपक्षी नेता डर रहे हैं तो डरते (anil vij on ashok stambh controversy) रहें.

संसद में बने नए अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का विज ने दिया जवाब, बोले- अगर वो डर रहे हैं तो डरते रहें

इसके अलावा गृह मंत्री ने विधायकों को धमकी भरे कॉल आने के मामले पर कहा कि विधायकों को धमकी भरे कॉल देश के बाहर से आए हैं. विज ने कहा कि वो इस मामले को खुद देख रहे हैं. मामले की जांच के लिए एसटीएफ बना दी गई है. एसटीफ की टीम नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ मिलकर लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है. रही बात विपक्ष की तो उसका काम ही होता है बोलना और वो वही कर रहे हैं. बता दें कि अंबाला कैंट में हाल ही में मिनी सचिवालय बनकर तैयार हुआ है. मिनी सचिवालय का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किया था. अब इस बिल्डिंग में 19 दफ्तर चल रहे हैं. अनिल विज नवनिर्मित बिल्डिंग व शिफ्ट हुए दफ्तरों का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

वहीं कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए WHO ने एक बार फिर सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. अनिल विज ने कहा कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन हरियाणा में कोई घबराहट वाली बात नही (Ail Vij On Corona Case) है. लोग घर पर ही इलाज लेकर ठीक हो रहे हैं. लेकिन लोग कोरोना नियमों को माने और एतिहात रखें

Last Updated : Jul 15, 2022, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.