अंबाला: कृषि कानून के विरोध में अंबाला में बिग बाजार के बाहर किसानों का धरना जारी है. जिसके चलते बिग बाजार कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह बिग बाजार के बाहर बैठे किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भी निर्मल सिंह और उनका दल किसानों के साथ था और आज भी उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों के साथ है. निर्मल सिंह ने कहा कि अब सरकार के विरुद्ध एक जंग शुरू हो गई है और सारी दुनिया से इस जंग को समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ वार्ता को लंबा खिंचना चाहती है ताकि आंदोलन दम तोड़ जाए.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में बड़ी लापरवाही, बर्ड फ्लू के खौफ के बीच खुले में फेंकी गई 250 मुर्गियां
इस दौरान किसान नेता मलकीत सिंह ने कहा कि वो दिल्ली से धरने पर बैठे किसान साथियों से मिलने आए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो मॉल से समान ना खरीदें. उन्होंने कहा कि जब सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती उनकी लड़ाई जारी रहेगी.