पानीपत: एनएफएल के पास किराए पर रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी अजय का शव दो दिन बाद घर के पास लगी झाड़ियों में मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखकर लगता है कि मृतक के सिर पर किसी चीज से हमला किया गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के जनरल अस्पताल भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है.
किराए पर रहता था युवक
जानकारी के मुताबिक पानीपत के एनएफएल के पास की कॉलोनी में अजय नामक युवक पश्चिम बंगाल से रोजी, रोटी के लिए आकर रहने लगा था. वहां यहां पिछले 5 महीने से किराए के कमरे में रह रहा था.
वो दो दिन पहले देर रात मोबाइल से बातचीत करते हुए घर से बाहर निकल गया और वापस लौटा ही नहीं. परिजनों ने हर जगह तलाश की. परिजनों को कॉलोनी वासियों से सूचना मिली कि पास की झाड़ियों में किसी का शव पड़ा है. परिजनों ने जांच की तो अजय का शव घर के पास लगी झाड़ियों में मिला.
शव की हालत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अजय की किसी ने उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में सर्दी का सितम जारी, पिछले एक हफ्ते से कोहरे में घिरे हरियाणा के कई शहर