अंबाला: अंबाला में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का मामला सामने आया है. अंबाला में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का ये मामला (crypto currency fraud in ambala) सामने आने के बाद अब पुलिस तक शिकायत पहुंच गई है. क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग में पैसा लगाने वाले लाखों निवेशक परेशान हैं. वेबसाइट बंद होने और कंपनी के फरार होने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत अंबाला पुलिस की इकनॉमिक सेल में की है.
दरअसल, क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग डॉट नेट के नाम से चल रही वेबसाइट के झांसे में आकर लाखों रुपये लोगों ने लगा दिए. लेकिन बीते सोमवार की शाम जब निवेशकों ने वेबसाइट को चेक किया तो यह वेब साइट उन्हें नहीं मिली. परेशान लोगों ने एसपी अंबाला को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने भी माना कि यह मामला करोड़ों के घोटाले का हो सकता है.
आज ज्यादातर लोग क्रिप्टो में फंसकर अपना पैसा कई फर्जी वेबसाइट्स या ऐप्स में लगा रहे हैं. नतीजतन लोग कम निवेश में ज्यादा अर्निंग की फिराक में ठगी का शिकार हो जाते (crypto currency fraud in haryana) हैं. यही कारण है कि उनका निवेश किया हुआ पैसा फंस जाता है. यही हाल अंबाला में हुआ. क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग डॉट नेट की वेबसाइट ने जब काम करना बंद कर दिया तब निवेशकों ने वेबसाइट के दलालों को फोन किया. लेकिन उनका भी नंबर बंद आ रहा था.
इसके बाद पीड़ित निवेशकों ने खुद को ठगे (fraud in ambala) जाने को लेकर एसपी अंबाला को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. निवेशकों ने बताया कि अंबाला के हजारों लोगों ने लाखों रुपये इस वेबसाइट में लगा रखे थे. निवेशकों ने कहा कि दलालों ने उन्हें बड़ी-बड़ी गाड़ियां दिखाकर और बेहतरीन घर दिखाकर प्रलोभन दिया. जिसमें वह फंस गए. अब वह सभी लोग फरार हो गए हैं. निवेशकों ने शिकायत में कहा है कि उन्हें बढ़ा हुआ पैसा नहीं चाहिए सिर्फ जो पैसा निवेश किया है वही चाहिए. फिलहाल अंबाला पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.