अंबाला: : प्रदेश में हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. प्रदेश के सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग टीम ने आरटीए कार्यालय में छापेमारी की. मुख्यमंत्री खट्टर ने शाम तक सभी जिलों की रिपोर्ट मांगी है बात अगर अंबाला की करें तो यहां के आरटीए कार्यालय में डीएसपी नरेंद्र वत्स के नेतृत्व में छापेमारी हुई. जिसमें एक कर्मचारी नदारत पाया गया. आपको बता दें CID चीफ अनिल राव ने खुद इस छापेमारी की निगरानी की है.
सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी
इस पूरे मामले पर डीएसपी नरेंद्र वत्स का कहना है कि काफी दिनों से शिकायत आ रही थी कि यहां कर्मचारी समय पर नहीं आते और भी कई शिकायतें थी. जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में छापेमारी की गई. आपको बता दें कि सीएम की फ्लाइंग टीम सुबह-सुबह आरटीए कार्यालय पहुंच गई और सभी दफ्तरों में हाजरी ली और फिर रिपोर्ट तैयार की गई. सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की खबर जैसे-जैसे कर्मचारियों तक पहुंची हड़कंप मच गया.
आइए बताते हैं कि कहां-कहां से कर्मचारी नदारत मिले:
- सोनीपत आरटीए ऑफिस में सभी अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले, टीम ने इस लापरवाही पर तुरंत सभी को जवाबदेह नोटिस जारी किया
- कैथल आरटीए ऑफिस में 9:30 तक मात्र तीन कर्मी ही कार्यालय पहुंचे थे, वहीं इसके साथ कार्यालय में शराब की खाली बोतलें मिली
- करनाल आरटीओ ऑफिस में आधा दर्जन कर्मचारी देरी से पहुंचे
- रोहतक में 36 कर्मचारियों में से केवल 6 कर्मचारी दफ्तर में मौजूद मिले
- बहादुरगढ़ में 9 बजे तक सिर्फ दो कर्मचारी ही ऑफिस पहुंचे
- रेवाड़ी में अपनी जगह से गायब मिले अधिकतर कर्मचारी
- फतेहाबाद आरटीए कार्यालय में तीन कर्मचारी नदारत मिले
ये भी पढ़ें: साल 2019 में चर्चाओं में रहे इन नेताओं के विवादित बयान, कई नेताओं ने लांघी मर्यादा की सीमाएं