अंबाला: शहर की होलसेल कपड़ा मार्किट में एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थी. घटना की जानकारी दमकल विभाग विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
लोगों का कहना है कि जैसे ही आग के बारे में पता चला तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के चलते तीन मंजिला दुकान में रहा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी थी.
ये भी पढ़ें: सरकार ने दिवाली से पहले किया था पेमेंट का वादा, ये किसान अभी भी हैं इंतजार में