अंबाला: जाने माने सेन्ट्रल फीनिक्स क्लब का 27 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर नगर परिषद अंबाला कैंट की टीम ने पहले शटर पर ताला जड़ दिया और चेयरमैन द्वारा टैक्स दिए जाने के बाद ही उसे खोला गया.
अंबाला छावनी के जाने माने फीनिक्स क्लब में नगर के बहुत ही जानी मानी हस्तियां जुड़ीं हुई हैं. इसके साथ-साथ इसके सदस्यों में अंबाला के कमिश्नर, डीसी सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हैं. लेकिन लंबे समय से प्रॉपर्टी का टैक्स बकाया था.
परिषद के सचिव राजेश ने बताया कि बार-बार नगर परिषद की ओर से चेतावनी देने के बाद भी क्लब 27 लाख का प्रापर्टी टेक्स जमा न करवाए जाने के बाद आखिरकार परिषद को कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा और पहले क्लब पर ताला जड़ दिया गया. बाद में क्लब अधिकारीयों की बैठक के बाद चेयरमैन द्वारा दिए गए चेक के बाद उसके ताले को खोल दिया गया.
ये भी पढ़ें- नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों को लाखों का नुकसान