रोहतक: कांग्रेस से नाराज चल रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रोहतक में महापरिवर्तन रैली की. इस रैली में हुड्डा ने खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित किया.
अतीत से मुक्त भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस पर करारे हमले करते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी रास्ते से भटक गई है. ये कांग्रेस अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही. वो भी अतीत से मुक्त हो गए हैं.
'5 साल में किसानों की हालत खराब की'
इस दौरान सीएम मनोहर लाल पर हमला करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 5 साल पहले ये सरकार बनी थी. इस सरकार ने क्या किया. कीटनाशक दवाई पर, सब पर टैक्स बढ़ा दिया. सरकार ने किसानों की हालत खराब कर दी है. इस सरकार में माइनिंग को लेकर हर जगह घोटाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-हुड्डा ने पकड़ी कांग्रेस से अलग राह, कहा- अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही
'2 महीने में अपराधियों का सफाया'
साथ ही भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार बनेगी तो सबसे पहले अपराधियों का सफाया किया जाएगा. दो महीने में सबको अंदर कर दूंगा. सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. 2 एकड़ तक के किसानों को बिजली की सुविधा फ्री दी जाएगी. साथ ही इसके बुजुर्गों के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ऐलान -पाकिस्तान से अब सिर्फ POK पर बात
इसके साथ ही हुड्डा ने हरियाणा की जनता से सरकार बनने पर कई योजनाएं देने के वादे भी किए.
किसानों के कर्जे माफ
रेली के दौरान हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आई तो सबसे पहले किसानों के कर्जे माफ किए जाएंगे. इसके साथ ही दो एकड़ जमीन वाले किसानोंं को बिजली फ्री दी जाएगी. किसानों की फसल बीमा योजना की किश्त सरकार भरेगी.
कर्मचारियों को वेतन भत्ता और नौकरी.
साथ ही हुड्डा कहा कि ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों के बराबर भत्ता देंगे और हरियाणा के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देंगे. जो लोग ग्रेजुएशन करके क्लास-डी में लगे हैं सरकार आने पर उन्हें क्लास-सी की नौकरी देंगे.
महिलाओं के लिए योजना
हुड्डा ने गरीब लोगों के लिए योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार आने पर हर गरीब महिला के खाते में 2 हजार रुपए महीना दिए जाएगा. इसके साथ ही परिवार में शादी होने पर एक लाख रुपये की मदद सरकार देगी. महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज फ्री कर दी जाएगी.
रोजगार और पेंशन
हर परिवार में योग्यता अनुसार एक नौकरी जरूर देंगे. ग्रेजुएट को 7 हजार और पोस्ट ग्रेजुएट को 10 हजार भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए 5 हजार रुपए महीना बुढ़ापा पेंशन देंगे.