अंबाला: जेएनयू में मारपीट के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाए हैं. वहीं इन आरोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब-जब शिक्षा के मंदिर में राजनीतिज्ञों का प्रवेश होगा तब-तब खराबा होगा ही. विज ने यहां राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये इन नेताओं के बार-बार यूनिवर्सिटी में जाने का नतीजा है.
वहीं प्रदेश सरकार ने बुढ़ापा, विकलांग और विधवा पेंशन बढ़ाकर 2250 रुपये कर दी है. इस बात पर शुरू हुई सियासत के बाद बयानबाजी कर रहे सूबे के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान कि 'अगर कांग्रेस की सरकार होती तो अब दो बार 5100 रुपये पेंशन कर दी जाती' पर अनिल विज भड़क उठे.
हुड्डा पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि हुड्डा ये कह रहे हैं कि अगर घर के मरे न होते तो घर की ही फ़ौज होती. विज ने हुड्डा और कांग्रेस पर भड़कते हुए कहा कि हुड्डा और कांग्रेस की सरकार कैसे बन जाती, जब कुछ है ही नहीं तो अब झूठा प्रचार क्यों.
ये भी पढ़िए: जन जागरण अभियान: राजस्थान की पूर्व मुख्यमत्री वसुंधरा राजे ने कहा- लोगों को भड़का रहा है विपक्ष