अंबाला: उद्धव ठाकरे द्वारा दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया में छात्रों के प्रदर्शन और पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की तुलना जलियांवाला कांड से किए जाने पर अनिल विज नाराज हैं. अनिल विज ने उद्धव ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे पर कांग्रेस का रंग चढ़ चुका है. शिवसेना और उद्धव ठाकरे वही कहते हैं जो कांग्रेस चाहती है. ये वो उद्धव ठाकरे नहीं रहे जो शिवसेना के हुआ करते थे.
वहीं दिल्ली में जामिया प्रदर्शन के ऊपर कांग्रेस व आप नेताओं के खिलाफ हुई एफआईआर पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि जो लोग लोकसभा और राज्यसभा में इस बिल को रोकना चाहते थे और पिट गए थे उन्होंने ही दिल्ली में आगजनी करवाई है.
ये भी पढ़ें:खेल नर्सरियों में नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप, स्कॉलरशिप की जगह मिलेगी डाइट
विज ने कहा कि चंद राजनीतिक दल खासतौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस देश की शांति को भंग करना चाहते हैं लेकिन लोग इनकी बातों में आने वाले नहीं है. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अनिल विज ने झूठा बताते हुए कहा कि उन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी की है और वह झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करना चाहते हैं. इसके अलावा नूंह में मुस्लिम समाज के सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वहां पर नजर रखी जा रही है सब शांतिपूर्वक होगा. पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भी उस बयान पर अनिल विज ने निशाना साधा जिसमें हुड्डा ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि दाल में कुछ काला है इसलिए सरकार माइनिंग और धान घोटाले की जांच नहीं करवा रही. इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हुए हैं इसलिए उन्हें पूरी दुनिया भ्रष्टाचारी नजर आ रही है. किस बात की जांच करवाएं यह हुड्डा स्पष्ट करें.
ये भी पढ़ेंः परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र