अंबाला: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर बवाल मचा हुआ है. जबकि पूरे देश में अब इसका विरोध शुरू हो गया है. सीरीज पर तांडव कुछ ऐसा मचा है कि लखनऊ में डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
वहीं अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी मामले में बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने कहा कि तांडव वेब सीरीज हमारे सिस्टम, पॉलिटिक्स, युवा पीढ़ी और पीएम के पद पर प्रहार है. इतनी ज्यादा आजादी नहीं दी जा सकती.
वहीं विज ने वेब सीरीज को भी सेंसर बोर्ड के दायरे में लाने की बात कही. विज ने कहा कि आम फिल्मों की तरह वेब सीरीज भी सेंसर बोर्ड से पास होनी चाहिए. गौरतलब है कि अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर बवाल मचा हुआ है. जबकि पूरे देश में अब इसका विरोध शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला के इस्तीफे पर अंतिम फैसला 27 जनवरी को लेंगे: ज्ञानचंद गुप्ता