ETV Bharat / city

'हुड्डा हरियाणा और आसपास का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे' - अनिल विज का अधीर रंजन पर बयान

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विशाल हरियाणा के बयान पर गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विज ने हुड्डा पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.

anil vij latest statement
anil vij latest statement
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:55 PM IST

अंबाला: भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विशाल हरियाणा का राग अलापने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा साहब का एजेन्डा है कि वो हरियाणा और आसपास के प्रदेशों के माहौल को दोबारा खराब करना चाहते हैं.

पिछले प्लान में भी उनका एजेंडा था और वो माहौल खराब करने में कामयाब हो गए थे और उसका कितना नुकसान हुआ पूरे प्रदेश ने देखा. विज ने कहा लेकिन इस बार हुड्डा को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इनकी ये नीति है कि तुम उकसाते रहो और हम मरहम लगते रहें. लेकिन इस बार गृह विभाग हर तरह अपनी नजर बनाए हुए है. अगर एक्शन लेने की बात आएगी तब कोई भी बड़ा-छोटा हो विभाग चुकेगा नहीं.

सुनिए क्या कहा अनिल विज ने.

ये भी पढे़ं:- बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, बर्बाद होने के कगार पर परिवार

कांग्रेस सांसद द्वारा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए बयान पर अनिल विज ने अधीर रंजन के बहाने पूरी कांग्रेस को लपेटते हुए कहा कि अधीर रंजन हमेशा बेतुके बयान देते रहते हैं. कांग्रेसियों के दिमाग में अभी भी रियासतों वाला देश घूम रहा है जबकि खुद इनकी राष्ट्रीय अध्यक्षा विदेशी हैं.

कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के अब हरियाणा की बारी है और दो साल में कांग्रेस वहां सरकार बनाएगी वाले बयान पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि सपने देखना अच्छी बात, सपने पर कोई टैक्स नहीं है. गुलाम नबी आजाद को नींद तो आती नहीं इसलिए वे आंखे बंद कर सपने देखते रहे.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में दबंगों ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात, क्या यही है नया भारत ?

अंबाला: भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विशाल हरियाणा का राग अलापने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा साहब का एजेन्डा है कि वो हरियाणा और आसपास के प्रदेशों के माहौल को दोबारा खराब करना चाहते हैं.

पिछले प्लान में भी उनका एजेंडा था और वो माहौल खराब करने में कामयाब हो गए थे और उसका कितना नुकसान हुआ पूरे प्रदेश ने देखा. विज ने कहा लेकिन इस बार हुड्डा को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इनकी ये नीति है कि तुम उकसाते रहो और हम मरहम लगते रहें. लेकिन इस बार गृह विभाग हर तरह अपनी नजर बनाए हुए है. अगर एक्शन लेने की बात आएगी तब कोई भी बड़ा-छोटा हो विभाग चुकेगा नहीं.

सुनिए क्या कहा अनिल विज ने.

ये भी पढे़ं:- बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, बर्बाद होने के कगार पर परिवार

कांग्रेस सांसद द्वारा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए बयान पर अनिल विज ने अधीर रंजन के बहाने पूरी कांग्रेस को लपेटते हुए कहा कि अधीर रंजन हमेशा बेतुके बयान देते रहते हैं. कांग्रेसियों के दिमाग में अभी भी रियासतों वाला देश घूम रहा है जबकि खुद इनकी राष्ट्रीय अध्यक्षा विदेशी हैं.

कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के अब हरियाणा की बारी है और दो साल में कांग्रेस वहां सरकार बनाएगी वाले बयान पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि सपने देखना अच्छी बात, सपने पर कोई टैक्स नहीं है. गुलाम नबी आजाद को नींद तो आती नहीं इसलिए वे आंखे बंद कर सपने देखते रहे.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में दबंगों ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात, क्या यही है नया भारत ?

Intro:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूड्डा के विशाल हरियाणा की बात कहे जाने पर गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी पर्तिकिर्या देते हुए कहा कि हूड्डा का एजेंडा है कि वो हरियाणा व् आसपास का माहौल खराब करना चाहते है लेकिन इस बार उनको उनके मंसूबों में कामयाब नही होने दिया जाएगा। गृह विभाग हर तरह अपनी नजर बनाए हुए है अगर एक्शन लेने की बात आएगी तब कोई भी बड़ा-छोटा हो विभाग चुकेगा नहीं !Body:भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा विशाल हरियाणा का राग अलापने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हूड्डा साहिब का एजेन्डा है कि वो हरियाणा और आसपास के प्रदेशों के माहौल दोबारा खराब करने चाहते हैं, पिछले प्लान में भी उनका एजेंडा था और वो माहौल खराब करने में कामयाब हो गए थे और उसका कितना नुकसान हुआ पूरे प्रदेश ने देखा। विज ने कहा लेकिन इस बार हूड्डा को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा । विशाल हरियाणा पर कांग्रेस भी हुड्डा से पल्ला झाड़ रही है इस पर विज ने कहा कि इनकी यह नीति है कि तुम उकसाते रहो और हम मरहम लगते रहे। गृह विभाग हर तरह अपनी नजर बनाए हुए है अगर एक्शन लेने की बात आएगी तब कोई भी बड़ा-छोटा हो विभाग चुकेगा नहीं !

बाईट--अनिल विज--गृहमंत्री हरियाणा।

वीओ--कांग्रेस सांसद द्वारा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए बयान पर अनिल विज ने अधीर रंजन के बहाने पूरी कांग्रेज़ को लपेटते हुए कहा कि अधीर रंजन हमेशा बेतुके बयान देते रहते हैं, कांग्रेसियों के दिमाग मे अभी भी रियासतों वाला देश घूम रहा है जबकि खुद इनकी राष्ट्रीय अध्यक्षा विदेशी हैं।

बाईट--अनिल विज--गृह मंत्री हरियाणा।

वीओ--महाराष्ट्र में कांग्रेस द्वारा गठबंधन सरकार बनाने के बाद कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा की बारी है और दो साल में कांग्रेस वहां सरकार बनाएगी इस पर अनिल विज ने चुस्की लेते हुए कहा कि सपने लेना अच्छी बात सपने पर कोई टैक्स नहीं है गुलाम नबी आज़ाद को नींद तो आती नहीं इसलिए वे आँखे बंद कर सपने लेते रहे !

बाईट--अनिल विज--गृह मंत्री हरियाणा !

वीओ--कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए ब्यान लोगो को धर्म के नाम पर कुचलती है भाजपा पर अनिल विज ने कहा कि भाजपा कभी भी जात-पात की राजनीती नहीं करती जात-पात की राजनीति हमेशा कांग्रेस ने की है देश का बंटवारा कांग्रेस ने जात-पात के नाम पर करवाया और दस लाख लोगो का संहार करवाया ! विज ने कहा कि 1984 में भी सिक्ख विरोधी दंगा जात-पात के नाम पर करवाया और उसमे साढ़े तीन हज़ार सिक्खो का कत्लेआम हुआ था लेकिन कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अब कट्टर हिंदूवादी पार्टी से हाथ मिला लिया है तो राहुल गांधी को सोच कर बोलना चाहिए !

बाईट--अनिल विज--गृह मंत्री हरियाणा !Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.