अंबाला: लव जिहाद मामले पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. जिस पर बोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ओवैसी की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को प्यार के झांसे में फंसा कर उसका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. अगर इस पर सरकार कानून बनाने जा रही है तो ओवैसी को क्या दिक्कत है.
बता दे कि असदुद्दीन ओवैसी ने लव जिहाद पर बोलते हुए कहा था कि सरकार असली मुद्दे से आमजन का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बेबुनियाद बातें कर रही है. ओवैसी के इसी बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
साथ ही इस दौरान अनिल विज ने पानीपत पूर्व पार्षद आत्महत्या मामले में पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चाहे कोई भी कितना भी उच्च अधिकारी क्यों ना हो यदि एफआईआर की गई है तो निर्भीक होकर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 100 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच करेंगे किसान- मनदीप सिंह