अंबाला: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में नेताजी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण
गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. बता दें कि इस प्रतिमा को पद्म विभूषित राम बनजी सुतार द्वारा बनाया गया है. इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विज ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वो हकदार थे.
'मोदी जी ने दिलाया सम्मान'
मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 30 दिसंबर को मनाने के लिए लाल किले से झंडा फहराया. बता दें कि 30 दिसंबर को पहली बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारत की आजादी का झंडा फहराया था.