अंबाला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस बार किसानों पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर विभिन्न सियासी दलों के निशाने पर आ गई हैं. इसी कड़ी में कंगना का कार्यालय तोड़े जाने पर कंगना के समर्थन में खड़े नजर आये हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी कंगना के किसानों के प्रदर्शन पर दिए गए बयान की आलोचना की है.
विज ने कहा कि संविधान में प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है वो लोग अपनी मांग उठा रहे होते हैं, आतंकवादी नहीं होते. गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन को लेकर कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि, प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं सीएए से एक भी इंसान की सिटिजनशिप नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में जुटी एनसीबी की जांच को लेकर भी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने कहा कि एनसीबी बखूबी अपनी जांच कर रही है और बेहद जल्द पूरी मुंबई साफ हो जाएगी.
लगातार देश की आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर रहे राहुल गांधी पर भी आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा. विज ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी का आईसी खराब हो गया है क्योंकि ये बार बार एक ही बात दोहरा रहे हैं जबकि इन्हें कई बार जवाब दिया जा चुका है.
ये भी पढे़ं:-मानसिक तनाव कम कर रहा मनोदर्पण कार्यक्रम, एक फोन कॉल से दूर हो रही टेंशन