अंबाला: तेजी से अपने पैर पसारते जा रहे कोरोना वायरस के चलते इसे ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी महामारी घोषित किया जा चुका है. जिसके मद्देनजर सरकारी विभागों द्वारा इससे बचाव को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
इसी के चलते ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और वहां पर जो हालात दिखे उन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. रेल विभाग द्वारा किसी भी तरह के कोरोना वायरस से बचाव के के इंतजाम देखने को नहीं मिले.
देश मे कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए आए दिन कोशिशें की जा रही हैं. आमजन को कोरोना वायरस से बचाव और उसके लक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ऐसा लगता है कि रेल विभाग अभी भी गहरी नींद में सोया हुआ है.
कोरोना को लेकर साफ-सफाई, यात्रियों की चेकिंग, हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था जैसी तमाम सावधानियां जिन्हें उपयोग में लाना बेहद जरूरी है. वहीं अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से ये सभी सुविधाएं नदारद दिखी. प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने का सामान बेच रहे वेंडर्स भी बिना मास्क, हैंड सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स के यात्रियों को सामान देते दिखे.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट
वहीं यात्रियों का कहना है कि यहां पर कोरोना जैसी घातक महामारी से निपटने के कोई बंदोबस्त नहीं किए गए हैं. तो वहीं केरल से आए यात्रियों ने बताया कि हमारे राज्य में बहुत ज्यादा एहतियात बरती जा रही है और यहां पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला जबकि यह रेलवे स्टेशन है यहां पर यात्रियों की चेकिंग होना बेहद जरूरी है.
इस मामले को लेकर जब हमारी टीम अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन निदेशक बीएस गिल से मिली तो उन्होंने बताया कि रेलवे अस्पतालों में आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन वार्ड स्थापित किए गए हैं. जब उनसे पूछा गया कि प्लेटफार्म और कैंट रेलवे स्टेशन पर क्या इंतजाम किए गए हैं तो जनाब ने यात्रियों की संख्या का हवाला देते हुए कहा कि स्टेशन के अंदर आने से पहले यात्रियों को हैंड सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध करवाना और यात्रियों की चेकिंग करना जैसे इंतजाम इतने विस्तार में हम नहीं कर पाएंगे.
इस पूरी रिपोर्ट के अंदर एक बात तो साफ हो गयी कि रेलवे स्टेशन्स में वह भी खास कर रेलवे जंक्शन्स में अभी भी इस घातक कोरोना से बचाव के कोई इन्तेजामत नहीं किये गए हैं. शायद यही वजह है कि आये दिन देश के अंदर कोविड-19 संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है. देखना होगा कि अब भी रेल विभाग नींद से जागता है या नहीं.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट