अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 का शोर हर दिन बढ़ता जा रहा है. नेता हर रोज अपने क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. अंबाला शहर से जेजेपी उम्मीदवार हरपाल सिंह कंबोज अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, वहां उन्होंने ईटीवी भार से खास बातचीत की.
अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार हरपाल सिंह कंबोज ने कहा कि हम मुख्य रूप से रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसानों के मुआवजे और व्यापारियों की समस्याओं के निपटारे को लेकर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच में जा रहे हैं, हमें जनता से पूर्ण समर्थन और भरपूर प्यार मिल रहा है. हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे ही विधायक बना कर विधानसभा भेजेगी.
बीजेपी ने नहीं किया काम
वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए हरपाल सिंह कंबोज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसका खामियाजा बीजेपी को इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
चौधरी निर्मल सिंह को इनेलो और अकाली दल का समर्थन
बता दें कि अंबाला शहर शहर विधानसभा से चुनाव में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी निर्मल सिंह को इनेलो और अकाली दल का समर्थन है. साथ ही कांग्रेस को अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में रहे मंत्री विनोद शर्मा की जन चेतना पार्टी के कार्यकर्ता समर्थन दे रहे हैं.
जन चेतना पार्टी का नहीं अस्तित्व
इस तंज कसते हुए हरपाल सिंह कंबोज ने कहा कि हरियाणा में जन चेतना पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रहा है. जिनको ये समर्थन मिल रहा है वह दिखावा है. अंदरूनी तौर पर जनता जननायक जनता पार्टी के साथ है, और इस बार के चुनाव में जनता पर उनको पूरा भरोसा है.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा: पीएम मोदी
वहीं उन्होंने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी निर्मल सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पहले अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी करें और अब वह अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी करने उतरे हैं, तो जनता उनको ये करने नहीं देगी.