अंबाला: पुलिस पिछले कुछ महीनों से लगातार हरियाणा में नशे का नेक्सस (Drug Racket In Haryana) तोड़ने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में अंबाला पुलिस ने एक अफ्रीकन नागरिक को ड्रग सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अफ्रीकन नागरिक पूछताछ जारी है.
पुलिस के मुताबिक अफ्रीकन नागरिक एडविन उर्फ टैंकों भारत में टूरिस्ट वीजा पर आया था. यहां आने के बाद से ही ये ड्रग सप्लाई का काम कर रहा था. पुलिस की माने तो पिछले दिनों अंबाला में चार ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने जब इन चारों से पूछताछ की तो इन्होंने टैंकों से हीरोइन लेकर आगे बेचने की बात स्वीकार की थी. इसके बाद से ही पुलिस अफ्रीकन नागरिक टैंकों की गिरफ्तारी की कोशिशें कर रही थी. इस बीच बुधवार शाम अंबाला पुलिस ने अफ्रीकन नागरिक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
अफ्रीकन नागरिक की गिरफ्तार मामले को लेकर अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी अफ्रीका से संबंध रखता है. ये मूल रूप अफ्रीका आइविरी कोस्ट का रहने वाला है. फिलहाल दिल्ली के चंद्र विहार के संतकबीर नगर स्कूल के पास रह रहा था. ये पिछले काफी समय से भारी मात्रा में अंबाला में हेरोइन सप्लाई कर रहा (heroin supply in Ambala) था.
एसपी ने बताया कि एडविन को गिरफ्तार करने से पहले सीआईए शहजादपुर की टीम ने 16 सितंबर को सुखदेव सिंह सुखा को गिरफ्तार किया था. ये मुलाना के सरदहेड़ी गांव का रहने वाला है. इसके पास से 263 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. इसके भी तार एडविन से जुड़े हुए हैं. एसपी अंबाला ने कहा यह उनके लिए बड़ी कामयाबी है. टैंकों अंबाला के कई और लोगों को भी सप्लाई देता है जिन तक भी जल्द पहुंचा जाएगा. वहीं पुलिस अब टैंकों का नेक्सस भी तोड़ने को कोशिश कर रही है कि टैंकों कहां से ड्रग लाकर सप्लाई कर रहा है.