अंबाला: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को भी जिले में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद अंबाला में कोरोना मरीजों की संख्या 2771 हो गई है. वहीं दो मरीजों की मौत हुई है.
बुधवार को दो लोगों की हुई मौत
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि आज जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाला की संख्या 24 पहुंच गई है. बुधवार को जिन लोगों की मौत हुई है इनमें एक 42 वर्षीय एम्बुलेंस ड्राइवर था जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार था, लेकिन उसने अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाया था.
ये भी पढ़ें:-'SYL को लेकर अगले हफ्ते बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जाएगी रिपोर्ट'
मरणोपरांत जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह कोरोना संक्रमित निकला. वहीं दूसरा मामला अंबाला शहर के नाहन हाउस का है जहां से 68 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु हुई है. ये मरीज पहले से ही कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारी जैसे डायबिटीज और फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित था.
यहां मिले नए मरीज
उन्होंने बताया कि आज आए 68 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक अंबाला शहर से 31, अंबाला छावनी से 19, चौड़मस्तपुर से 9, शहजादपुर से 3, नारायणगढ़ से तीन, मुलाना से दो और बराड़ा से एक मामला सामने आया है. जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए मरीजों का आंकड़ा 2402 पहुंच गया है. जिले के अंदर मौजूदा समय में कुल 345 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह में महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त मिलेंगी सैनिटरी पैड