ETV Bharat / city

अंबाला से गुजरने वाली ये 18 ट्रेनें 9 मई से अनिश्चितकाल के लिए रद्द - हरियाणा ट्रेन कैंसिल

कोरोना की दूसरी लहर अब रेलवे पर भी पड़ने लगी है. लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते यात्रियों की संख्या कम हो गई है. जिसके चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.

हरियाणा ट्रेन कैंसिल
हरियाणा ट्रेन कैंसिल
author img

By

Published : May 7, 2021, 2:01 PM IST

अंबाला: देश कोरोना महामारी से झूझ रहा है. ऐसे में देश की आर्थिक स्तिथि भी डगमगा रही है. रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या का हवाला देते हुए शताब्दी व जनशताब्दी एक्‍सप्रेस समेत 18 ट्रेनों को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है. वाया अंबाला विभिन्न राज्यों में जाने वाली ये ट्रेनें 9 मई से रद्द रहेंगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 2005 नई दिल्ली-कालका दिल्ली स्‍पेशल
  • कालका-नई दिल्ली शताब्दी-
  • नई दिल्ली-कालका स्पेशल
  • शताब्दी कालका-नई दिल्ली स्पेशल
  • शताब्दी नई-दिल्ली अमृतसर
  • शताब्दी अमृतसर नई दिल्ली
  • शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली-अमृतसर
  • शताब्दी स्पेशल अमृतसर नई दिल्ली
  • शताब्दी नई दिल्ली-चंडीगढ़
  • शताब्दी चंडीगढ़-नई दिल्ली
  • जनशताब्दी नई दिल्ली-ऊना हिमाचल
  • जनशताब्दी ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली- 10 मई 02265
  • दूरंतो स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी
  • दूरंतो स्पेशल जम्मू तवी- दिल्ली सराय
  • नई दिल्ली-कटरा स्पेशल
  • कटरा-नई दिल्ली 02455
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल
  • बीकानेर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेंगी.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आगामी आदेशों तक रद्द की गईं ये ट्रेनें

अंबाला: देश कोरोना महामारी से झूझ रहा है. ऐसे में देश की आर्थिक स्तिथि भी डगमगा रही है. रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या का हवाला देते हुए शताब्दी व जनशताब्दी एक्‍सप्रेस समेत 18 ट्रेनों को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है. वाया अंबाला विभिन्न राज्यों में जाने वाली ये ट्रेनें 9 मई से रद्द रहेंगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 2005 नई दिल्ली-कालका दिल्ली स्‍पेशल
  • कालका-नई दिल्ली शताब्दी-
  • नई दिल्ली-कालका स्पेशल
  • शताब्दी कालका-नई दिल्ली स्पेशल
  • शताब्दी नई-दिल्ली अमृतसर
  • शताब्दी अमृतसर नई दिल्ली
  • शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली-अमृतसर
  • शताब्दी स्पेशल अमृतसर नई दिल्ली
  • शताब्दी नई दिल्ली-चंडीगढ़
  • शताब्दी चंडीगढ़-नई दिल्ली
  • जनशताब्दी नई दिल्ली-ऊना हिमाचल
  • जनशताब्दी ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली- 10 मई 02265
  • दूरंतो स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी
  • दूरंतो स्पेशल जम्मू तवी- दिल्ली सराय
  • नई दिल्ली-कटरा स्पेशल
  • कटरा-नई दिल्ली 02455
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल
  • बीकानेर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेंगी.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आगामी आदेशों तक रद्द की गईं ये ट्रेनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.