ETV Bharat / business

गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 4:27 PM IST

गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhara Oil Refinery) आईपीओ को आज निवेशकों ने जमकर सब्सक्राइब किया गया है. IPO खुलने के पहले ही दिन 4.21 गुना सब्सक्राइब हुआ. पढ़ें खबर...( Gandhara Oil Refinery IPO, Investors subscribed heavily, Gandhara Oil Refinery IPO Open for subscription)

Gandhar Oil Refinery.
गांधार ऑयल रिफाइनरी

मुंबई: राज्य द्वारा संचालित गांधार ऑयल रिफाइनरी की 198 करोड़ की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को पहले दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया. कुल 21 मिलियन शेयरों की पेशकश के मुकाबले 89 मिलियन शेयरों के लिए बोलियां आईं. दोपहर 3:15 बजे तक सार्वजनिक निर्गम को खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के नेतृत्व में कुल 4.21 गुना सब्सक्राइब किया गया. आंकड़ों के मुताबिक, जहां एनआईआई ने सार्वजनिक निर्गम की 5.56 गुना बुकिंग की, वहीं खुदरा निवेशकों ने 5.23 गुना की बुकिंग की.

निवेशकों की तरफ से मिला शानदार रिस्पांस
गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhara Oil Refinery) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन आइपीओ खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर उसे पूर्ण अभिदान मिला. डेटा से पता चलता है कि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के बीच न्यूनतम चिंगारी देखी गई क्योंकि उन्होंने आईपीओ सदस्यता के पहले दिन इश्यू हिस्से का 1.3 गुना सब्सक्राइब किया.

Gandhar Oil Refinery.
गांधार ऑयल रिफाइनरी

शुक्रवार तक खुला मौका
कंपनी ने शुद्ध निर्गम भाग का 50 प्रतिशत क्यूआईबी के लिए 15 प्रतिशत एनआईआई के लिए और शेष 35 प्रतिशत भाग खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा. बता दें, गांधार ऑयल रिफाइनरी आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम और 1,17,56,910 इक्विटी शेयर का बिक्री प्रस्ताव है. आईपीओ शुक्रवार तक खुला रहेगा. इसके लिए मुल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाए थे.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: राज्य द्वारा संचालित गांधार ऑयल रिफाइनरी की 198 करोड़ की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को पहले दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया. कुल 21 मिलियन शेयरों की पेशकश के मुकाबले 89 मिलियन शेयरों के लिए बोलियां आईं. दोपहर 3:15 बजे तक सार्वजनिक निर्गम को खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के नेतृत्व में कुल 4.21 गुना सब्सक्राइब किया गया. आंकड़ों के मुताबिक, जहां एनआईआई ने सार्वजनिक निर्गम की 5.56 गुना बुकिंग की, वहीं खुदरा निवेशकों ने 5.23 गुना की बुकिंग की.

निवेशकों की तरफ से मिला शानदार रिस्पांस
गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhara Oil Refinery) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन आइपीओ खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर उसे पूर्ण अभिदान मिला. डेटा से पता चलता है कि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के बीच न्यूनतम चिंगारी देखी गई क्योंकि उन्होंने आईपीओ सदस्यता के पहले दिन इश्यू हिस्से का 1.3 गुना सब्सक्राइब किया.

Gandhar Oil Refinery.
गांधार ऑयल रिफाइनरी

शुक्रवार तक खुला मौका
कंपनी ने शुद्ध निर्गम भाग का 50 प्रतिशत क्यूआईबी के लिए 15 प्रतिशत एनआईआई के लिए और शेष 35 प्रतिशत भाग खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा. बता दें, गांधार ऑयल रिफाइनरी आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम और 1,17,56,910 इक्विटी शेयर का बिक्री प्रस्ताव है. आईपीओ शुक्रवार तक खुला रहेगा. इसके लिए मुल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाए थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 22, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.