नई दिल्ली: आज पूरे देश में धनतेरस (Dhanteras 2023) मनाया जा रहा है. ऐसे में सोना-चांदी की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. अगर आज आप सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले है तो ये धनतेरस आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई है. सप्ताह के आखिरी दिन यानी की धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदारों के लिए अच्छी खबर है.
आज मल्टी एक्सचेंज पर गोल्ड लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. शुरूआती दौर में सोना आज 60,233 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ओपन हुआ. इसके बाद से ही कीमत में कमी देखने को मिली है. वहीं, चांदी की बात करें तो इस शुभ अवसर पर चांदी के रेट में भी कमी देखने को मिली है. शुरूआती दौर में चांदी 70,998 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ओपन हुई.
जानें प्रमुख शहरों में सोने का भाव
- दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 60,090 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 55,850 रुपये प्रति ग्राम है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,900 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 56,000 रुपये प्रति ग्राम है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,900 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 56,000 रुपये प्रति ग्राम है.
- पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 60,900 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 60,900 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,580 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 47,927 रुपये प्रति ग्राम है.