पानीपत: समालखा के भापरा रोड पर चार दोस्तों ने पहले इकट्ठे बैठकर शराब पी. फिर सभी में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के दौरान उनमें से एक युवक बिल्डिंग से नीचे गिर गया. उसे नीचे फेंका गया या शराब के नशे में नीचे गिर गया. इस बात का पता नहीं चल पाया है, लेकिन युवक की नीचे गिरते ही मौके पर मौत हो गई.
इस घटना पर मृतक के पिता का आरोप है कि पहले उनके बेटे को शराब पिलाई गई और फिर उसकी शराब के नशे में नीचे फेंक कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक का नाम अजीत है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं:- शहीद गौरव शर्मा को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई, तीन माह पहले हुई थी शादी
आपको बता दें कि मृतक युवक अजीत तंदूर पर रोटियां लगाने का काम करता था. पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आखिर किस बात को लेकर इन युवकों में शराब पीकर झगड़ा हुआ था. इस बात का पता नहीं चल पाया है. साथ ही अजीत की मौत सिर्फ एक दुर्घटना थी या उसकी हत्या की गई, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.