सोनीपत: नए ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के बाद हरियाणा पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटने में ढील बरतते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. हरियाणा पुलिस ने 13 से 15 सितंबर तक लोगों को जागरुक करने का अभियान चला रखा है. इसके बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी कड़ी में जागरुकता अभियान के तहत ख्याति प्राप्त पहलवान योगेश्वर दत्त ने लोगों को जागरूक किया. इस दौरान योगेश्वर दत्त लोगों के बीच जाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान दत्त ने ट्रक चालकों को फूल देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.
उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्की अपनी सुरक्षा के लिए करें. उन्होंने कहा कि जान से ज्यादा किमती पैसा और समय नहीं है. इसलिए आप लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
इसे भी पढ़ें:मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है ट्रैफिक पुलिस, 3 दिन बाद काटेंगे चालान
योगेश्वर दत्त ने सोनीपत में ट्रक चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि ट्रक चालक पूरे देश में जाते हैं. इसलिए इन चालकों को जागरूक करना जरुरी है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि देश में हर साल सड़क हादसों में डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है. इससे बचने के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है.
उन्होंने ट्रक चालकों से अनुरोध किया कि ये अपने आसपास के लोगों को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करें. ट्रक चालकों को योगेश्वर दत्त ने फूल भेंट करके नियमों की पालना करने का अनुरोध किया. इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे.