नूंह: कोरोना वायरस ने एक बार से नूंह स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को जिले में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले करीब 3 दिन में जिले में 5 नए केस सामने आए हैं. जो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वो घासेड़ा और मोहम्मदपुर अहीर गांव के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी सैंपलिंग कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक घासेड़ा गांव का 7 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है. इस बच्चे को कान में दर्द की शिकायत पर नल्हड मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां बच्चे के सैंपल लिए गए. रिपोर्ट आने पर ये बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव मिला.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 7 साल का बच्चा अपने ताऊ के लड़के और चाचा के संपर्क में आया था. वहीं मोहम्मदपुर अहीर का व्यक्ति एचएसआईआईडीसी उद्योग विहार कार्यालय में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी का चालक था. इस व्यक्ति को शक के तौर पर पिछले एक सप्ताह से एकांतवास में रखा गया था.
ये भी पढ़ें:-सोनीपतः शराब तस्करी की जांच अब खरखौदा के बाद पंजाब में की जाएगी
आपको बता दें कि नूह जिले में करीब 5933 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 3349 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2584 लोग रखे गए हैं.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 4995 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम की एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 4835 की रिपोर्ट नेगेटिव और 70 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 65 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में इस समय कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है. वहीं 87 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.