ETV Bharat / briefs

हरियाणा में मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा, संवेदनशील-अति संवेदनशील बूथों पर पैनी नजर

हरियाणा में 12 मई को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर खास सुरक्षा रहेगी. अमूमन एक बूथ पर एक पुलिस और एक होमगार्ड का जवान तैनात किया जाता है, लेकिन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर खास प्रबंध किए जाते हैं.

author img

By

Published : May 11, 2019, 9:46 AM IST

Updated : May 11, 2019, 3:22 PM IST

Tight security on voting day

चंडीगढ़ः हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. 12 मई को छठे चरण में होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. प्रदेश के कुल 223 उम्मीदवारों का भाग्य 12 मई को हरियाणा के 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाता तय करने जा रहे हैं. प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षक मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.

इंदरजीत सिंह, हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी

सुरक्षा के इंतजाम
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदरजीत सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव ड्यूटी में कुल 67,000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. सभी रेंज के आईजी, पुलिस आयुक्त और जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने एरिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर न छोड़ें. इसके अलावा चुनाव के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 95 कंपनियों को तैनात किया गया है.

हरियाणा पुलिस के 33340 कर्मचारी, 11750 होमगार्ड, 8063 विशेष पुलिस अधिकारी और 5788 पुलिस ट्रेनीज को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए 6 पुलिस महानिरीक्षक, 1 डीआईजी और 12 एसपी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है.

पोलिंग बूथ
प्रदेश में मतदान के लिए 19 हजार 433 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें से 19, 425 रेगुलर और 8 सहायक मतदान केंद्र हैं. शहरी क्षेत्र में 5502 और ग्रामीण क्षेत्र में 13931 मतदान केंद्र हैं. कुल मतदान केन्द्रों में से 2463 बूथों को संवेदनशील, 2734 बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया है. 247 बूथों को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है.

मतदान केन्द्रों की संख्या
अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 2045 मतदान केंद्र, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 1819, सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 1912, हिसार लोकसभा क्षेत्र में 1751, करनाल लोकसभा क्षेत्र में 2003, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 1771, रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 1876, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 1968, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 2250 और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2038 मतदान केंद्र हैं.

मतदाताओं की श्रेणी
हरियाणा में कुल 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 97 लाख 16 हजार 516 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 83 लाख 40 हजार 173 महिला मतदाता हैं. वहीं 207 ट्रासजेंडर मतदाता हैं. मतदाताओं की श्रेणी की बात करें तो 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 38.96 लाख, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 44.38 लाख, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के 35.46 लाख, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 27.86 लाख, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 17.31 लाख, 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 8.27 लाख और 80 वर्ष से अधिक आयु के 4.27 लाख मतदाता हैं.

लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता

  • अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 53 हजार 577 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 90 हजार 603 पुरुष, 8 लाख 62 हजार 944 महिला और 30 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 57 हजार 335 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 82 हजार 798 पुरुष, 7 लाख 74 हजार 525 महिला और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 3 हजार 353 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 59 हजार 26 पुरुष, 8 लाख 44 हजार 316 महिला और 11 ट्रांसजेडर मतदाता हैं.
  • हिसार लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 31 हजार 809 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 82 हजार 418 पुरुष, 7 लाख 49 हजार 383 महिला और 8 ट्रांसजेडर मतदाता हैं.
  • करनाल लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 4 हजार 193 मतदाता हैं, जिसमें 10 लाख 19 हजार 227 पुरुष, 8 लाख 84 हजार 941 महिला और 25 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 92 हजार 610 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 66 हजार 353 पुरुष, 7 लाख 26 हजार 230 महिला और 27 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 37 हजार 133 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 37 हजार 701 पुरुष, 7 लाख 99 हजार 422 महिला और 10 ट्रांसजेडर मतदाता हैं.
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 54 हजार 367 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 89 हजार 989 पुरुष, 7 लाख 64 हजार 366 महिला और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 50 हजार 668 मतदाता हैं, जिसमें 11 लाख 45 हजार 459 पुरुष, 10 लाख 5 हजार 174 महिला और 35 ट्रांसजेडर मतदाता हैं.
  • फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 71 हजार 851 मतदाता हैं, जिसमें 11 लाख 42 हजार 942 पुरुष, 9 लाख 28 हजार 872 महिला और 37 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 24 करोड़ 30 लाख 13 हजार का कैश, शराब, ड्रग्स और सोना बरामद किया गया है.

चंडीगढ़ः हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. 12 मई को छठे चरण में होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. प्रदेश के कुल 223 उम्मीदवारों का भाग्य 12 मई को हरियाणा के 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाता तय करने जा रहे हैं. प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षक मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.

इंदरजीत सिंह, हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी

सुरक्षा के इंतजाम
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदरजीत सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव ड्यूटी में कुल 67,000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. सभी रेंज के आईजी, पुलिस आयुक्त और जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने एरिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर न छोड़ें. इसके अलावा चुनाव के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 95 कंपनियों को तैनात किया गया है.

हरियाणा पुलिस के 33340 कर्मचारी, 11750 होमगार्ड, 8063 विशेष पुलिस अधिकारी और 5788 पुलिस ट्रेनीज को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए 6 पुलिस महानिरीक्षक, 1 डीआईजी और 12 एसपी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है.

पोलिंग बूथ
प्रदेश में मतदान के लिए 19 हजार 433 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें से 19, 425 रेगुलर और 8 सहायक मतदान केंद्र हैं. शहरी क्षेत्र में 5502 और ग्रामीण क्षेत्र में 13931 मतदान केंद्र हैं. कुल मतदान केन्द्रों में से 2463 बूथों को संवेदनशील, 2734 बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया है. 247 बूथों को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है.

मतदान केन्द्रों की संख्या
अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 2045 मतदान केंद्र, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 1819, सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 1912, हिसार लोकसभा क्षेत्र में 1751, करनाल लोकसभा क्षेत्र में 2003, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 1771, रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 1876, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 1968, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 2250 और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2038 मतदान केंद्र हैं.

मतदाताओं की श्रेणी
हरियाणा में कुल 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 97 लाख 16 हजार 516 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 83 लाख 40 हजार 173 महिला मतदाता हैं. वहीं 207 ट्रासजेंडर मतदाता हैं. मतदाताओं की श्रेणी की बात करें तो 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 38.96 लाख, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 44.38 लाख, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के 35.46 लाख, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 27.86 लाख, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 17.31 लाख, 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 8.27 लाख और 80 वर्ष से अधिक आयु के 4.27 लाख मतदाता हैं.

लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता

  • अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 53 हजार 577 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 90 हजार 603 पुरुष, 8 लाख 62 हजार 944 महिला और 30 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 57 हजार 335 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 82 हजार 798 पुरुष, 7 लाख 74 हजार 525 महिला और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 3 हजार 353 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 59 हजार 26 पुरुष, 8 लाख 44 हजार 316 महिला और 11 ट्रांसजेडर मतदाता हैं.
  • हिसार लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 31 हजार 809 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 82 हजार 418 पुरुष, 7 लाख 49 हजार 383 महिला और 8 ट्रांसजेडर मतदाता हैं.
  • करनाल लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 4 हजार 193 मतदाता हैं, जिसमें 10 लाख 19 हजार 227 पुरुष, 8 लाख 84 हजार 941 महिला और 25 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 92 हजार 610 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 66 हजार 353 पुरुष, 7 लाख 26 हजार 230 महिला और 27 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 37 हजार 133 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 37 हजार 701 पुरुष, 7 लाख 99 हजार 422 महिला और 10 ट्रांसजेडर मतदाता हैं.
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 54 हजार 367 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 89 हजार 989 पुरुष, 7 लाख 64 हजार 366 महिला और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
  • गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 50 हजार 668 मतदाता हैं, जिसमें 11 लाख 45 हजार 459 पुरुष, 10 लाख 5 हजार 174 महिला और 35 ट्रांसजेडर मतदाता हैं.
  • फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 71 हजार 851 मतदाता हैं, जिसमें 11 लाख 42 हजार 942 पुरुष, 9 लाख 28 हजार 872 महिला और 37 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 24 करोड़ 30 लाख 13 हजार का कैश, शराब, ड्रग्स और सोना बरामद किया गया है.

Intro:हरियाणा सवेंदनशील और अतिसवेदनशील बूथों की संख्या हुई जारी ।

19 हजार 433 मतदान केन्द्र में से 2463 बूथों को संवेदनशील बूथ

2734 बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया

जबकि 247 बूथों को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया

20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 38.96 लाख

30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 44.38 लाख

40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के 35.46 लाख

50 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 27.86 लाख

60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 17.31 लाख

70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 8.27 लाख और 80 वर्ष आयु से अधिक 4.27 लाख मतदाता हैं।

सवा लाख के करीब कर्मचारी देगे चुनाव में ड्यूटी

67 हजार सुरक्षा कर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा ।

जाने किस लोक सभा क्षेत्र में कितने मतदाता ।

किस लोक सभा मे कितने मतदान केंद्र बनाए गए है ।

24 करोड़ 30 लाख 13 हजार का कैश , शराब , ड्रग्स व सोने की हुई अभी तक रिकवरी

एंकर -
हरियाण में लोकसभा के आम चुनाव के लिए मतदान  थम गया है और 12 मई को होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। प्रदेश के कुल 223 उम्मीदवारों का भाग्य 12 मई को हरिय़ाणा के 1 लाख 80 हजार मतदाता तय करने जा रहे हैं । मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ साथ अर्ध सैनिक बलों की 95 कंमनिया सुरक्षा में तैनात की गई हैं । चुनाव को सफल व निष्पक्ष बनाने के लिए सवा लाख कर्मचारी व 67 हजार पुलिस के जवान हरियाणा में मोर्चा सम्भालेंगे । प्रदेश में मतदान के लिए 19 हजार 433 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं । इनमें से 2463 बूथों को संवेदनशील बूथ,2734 बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया है । जबकि 247 बूथों को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है । वहीँ मतदाओं की श्रेणी की बात करें तो 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 38.96 लाख, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 44.38 लाख, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के 35.46 लाख, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 27.86 लाख, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 17.31 लाख, 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 8.27 लाख और 80 वर्ष आयु से अधिक 4.27 लाख मतदाता हैं । पदेश में शांतिपूर्ण रुप से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षक भी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे । मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा ।

अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 2045 मतदान केंद्र, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 1819, सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 1912, हिसार लोकसभा क्षेत्र में 1751, करनाल लोकसभा क्षेत्र में 2003, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 1771, रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 1876, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 1968, गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र में 2250 और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2038 मतदान केंद्र हैं।



Body:वीओ
हरियाणा की सभाी दस लोकसभा सीटों पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । प्रदेश में 12 मई को होने वाले मतदाने के लिए चुनाव आयोग हरियाणा पुलिस और  गृह विभाग ने कमर कस ली है । प्रदेश के 10 लोकसभा क्षेत्रों मेे कुल 223 उम्मीदवार मैदान मे हैं इनमें 11 महिला उम्मीदवार हैं जबकि 212 पुरुष उम्मीदवार हैं , इन सभी उम्मीदवारों के भागय्  का फैसला प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाता करेंगे । कुल मतदाताओं में 97 लाख 16 हजार 516 पुरुष मतदाता हैं । 83 लाख 40 हजार 173 महिला मतदाता हैंल जहबकि 207 ट्रासजेंडर मतदाता हैं । वहीं अगर आयु के आधार पर बात करें तो 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 38.96 लाख, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 44.38 लाख, 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के 35.46 लाख, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 27.86 लाख, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 17.31 लाख, 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 8.27 लाख और 80 वर्ष आयु से अधिक 4.27 लाख मतदाता हैं।
वीओ

प्रदेश में मतदान के लिए 19 हजार 433 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.... इनमें से 2463 बूथों को संवेदनशील बूथ,2734 बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया है...जबकि 247 बूथों को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 19425 रेगुलर और 8 सहायक मतदान केंद्र हैं।  शहरी क्षेत्र में 5502 और ग्रामीण क्षेत्र में 13931 मतदान केंद्र हैं।
वहीं अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 2045 मतदान केंद्र, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 1819, सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 1912, हिसार लोकसभा क्षेत्र में 1751, करनाल लोकसभा क्षेत्र में 2003, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 1771, रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 1876, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 1968, गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र में 2250 और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2038 मतदान केंद्र हैं।
बाइट - डॉ इंदरजीत सिंह , संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा
वीओ -
मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव ड्यूटी में कुल 67,000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं....सभी रेंज आईजी, पुलिस आयुक्त और जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने एरिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर न छोड़ें...इसके अलावा चुनाव के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 95 कंपनियों को तैनात किया गया है....हरियाणा  पुलिस के 33340 कर्मी, 11750 होमगार्ड, 8063 विशेष पुलिस अधिकारी और 5788 पुलिस टे्रनिज़ को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है...कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए 6 पुलिस महानिरीक्षक, 1 डीआईजी और 12 एसपी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है.।
वहीं लोक सभा क्षेत्र में अगर मतदातों की संख्या देखी जाए तो अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 53 हजार 577 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 90 हजार 603 पुरुष, 8 लाख 62 हजार 944 महिलाऔर 30 ट्रांसजेडर मतदाता हैं। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्ष़ेत्र में 16 लाख 57 हजार 335 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 82 हजार 798 पुरुष, 7 लाख 74 हजार 525 महिला और 12 ट्रांसजेडर मतदाता हैं। इसी प्रकार, सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 3 हजार 353 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 59 हजार 26 पुरुष, 8 लाख 44 हजार 316 महिलाऔर 11 ट्रांसजेडर मतदाता, हिसार लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 31 हजार 809 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 82 हजार 418 पुरुष, 7 लाख 49 हजार 383 महिला और 8 ट्रांसजेडर मतदाता, करनाल लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 4 हजार 193 मतदाता हैं, जिसमें 10 लाख 19 हजार 227 पुरुष, 8 लाख 84 हजार 941 महिला और 25 ट्रांसजेडर मतदाता हैं।

     उन्होंने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 92 हजार 610 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 66 हजार 353 पुरुष, 7 लाख 26 हजार 230 महिला और 27 ट्रांसजेडर मतदाता, रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 37 हजार 133 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 37 हजार 701 पुरुष, 7 लाख 99 हजार 422 महिला और 10 ट्रांसजेडर मतदाता, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 54 हजार 367 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 89 हजार 989 पुरुष, 7 लाख 64 हजार 366 महिला और 12 ट्रांसजेडर मतदाता, गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 50 हजार 668 मतदाता हैं, जिसमें 11 लाख 45 हजार 459 पुरुष, 10 लाख 5 हजार 174 महिला और 35 ट्रांसजेडर मतदाता, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 71 हजार 851 मतदाता हैं, जिसमें 11 लाख 42 हजार 942 पुरुष, 9 लाख 28 हजार 872 महिला और 37 ट्रांसजेडर मतदाता हैं।



Conclusion:वीओ 3 

पदेश में शांतिपूर्ण रुप से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षक भी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे । मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा । संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर भी खास सुरक्षा रहेगी । अमूमन एक बूथ पर एक पुलिस और एक होम गार्ड का जवान तैनात किया जाता है मगर सवेंदनशील व अतिसवेदनशील बूथों पर खास प्रबंध किए जाते है ।

Last Updated : May 11, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.