सिरसा: हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. जिसको लेकर शुक्रवार को अधिकारियों ने सिरसा शहर का दौरा किया. जो लोग बिना मास्क के दिखाई दिए, उनके मौके पर ही चालान काटे गए. वहीं प्रशासन की ओर से उन दुकानों के भी चालान काटे गए, जिन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था.
सिरसा प्रशासन ने काटे चालान
प्रशासनिक अधिकारियों में सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव, इंस्पेक्टर जगदीश जोशी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर बहादुर सिंह के साथ-साथ नगर परिषद के अधिकारी शामिल थे. इस दौरान दुकानों में बिना मास्क पहने बैठे दुकानदारों के खिलाफ भी प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया है और प्रशासन ने साफ तौर पर हिदायत दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि सरकार की हिदायतें के बाद के अब सार्वजनिक स्थल पर और भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद शहर के कई बाजारों का निरीक्षण किया गया, जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था. उनके चालान भी काटे गए. लोगों से अपील करते हैं कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क जरूर पहनें.
ये भी पढ़ें:-कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर फिर किए गए सील
मास्क ना पहनने पर जुर्माना
बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही जो लोग सड़क पर थूकते हुए पकड़े गए तो उन पर जुर्माना किया जाएगा. सरकार की ओर से मास्क ना पहनने वाले और सड़क पर थूकने वालों के खिलाफ 500 रुपये के जुर्माने के प्रावधान किया है.