ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन के दौरान सिरसा के बाजारों में लौटी रौनक

सिरसा में जिला प्रशासन ने सभी बाजारों को खोल दिया है. अब सिरसा के बाजारों में आम दिनों की तरह रौनक देखने को मिल रही है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है.

Sirsa markets open during lockdown
Sirsa markets open during lockdown
author img

By

Published : May 26, 2020, 7:53 PM IST

सिरसा: जिला में लॉकडाउन के चलते लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बाजारों को खोल दिया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर सिरसा के बाजारों में चारों तरफ लोगों की चहल-पहल देखने को मिल रही है. वहीं इस दौरान लगातार पुलिस की टीमों द्वारा बाजारों में गश्त की जा रही है.

बाजार में आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने और मास्क पहनने की अपील भी की जा रही है. साथ ही बाजारों में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ताकि बाजार में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाजार खुलने के बाद भीड़ भी बढ़ गई है.

ऐसे में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए ही बाजार आना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़िए: किसानों के साथ धरने पर बैठे सुरजेवाला, बोले- धान की जगह मक्का-दाल उगी तो छोड़ दूंगा राजनीति
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1210 पार कर चुकी है. वहीं 802 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं सोमवार को प्रदेशभर से 29 मामले सामने आए थे. जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट पर हैं.

सिरसा: जिला में लॉकडाउन के चलते लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बाजारों को खोल दिया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर सिरसा के बाजारों में चारों तरफ लोगों की चहल-पहल देखने को मिल रही है. वहीं इस दौरान लगातार पुलिस की टीमों द्वारा बाजारों में गश्त की जा रही है.

बाजार में आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने और मास्क पहनने की अपील भी की जा रही है. साथ ही बाजारों में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ताकि बाजार में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाजार खुलने के बाद भीड़ भी बढ़ गई है.

ऐसे में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए ही बाजार आना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़िए: किसानों के साथ धरने पर बैठे सुरजेवाला, बोले- धान की जगह मक्का-दाल उगी तो छोड़ दूंगा राजनीति
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1210 पार कर चुकी है. वहीं 802 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं सोमवार को प्रदेशभर से 29 मामले सामने आए थे. जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.