ETV Bharat / briefs

टिड्डी दल के खतरे को भांपते हुए सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट - सिरसा उपायुक्त ने की बैठक

सिरसा जिला प्रशासन दूसरे राज्यों में टिड्डी दल के आतंक को देखते हुए अलर्ट दिखाई दे रहा है. बता दें कि टिड्डी दल के रोकथाम और उसकी तैयारी को लेकर सिरसा उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को टिड्डी दल से निपटने और उसकी रोकथाम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Sirsa district administration alert about locust party
Sirsa district administration alert about locust party
author img

By

Published : May 27, 2020, 12:09 PM IST

सिरसा: राजस्थान और मध्यप्रदेश में टिड्डी दल के आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि टिड्डी दल की आशंका के चलते सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. बता दें कि बैठक में जिला के सभी एसडीएम समेत सभी अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

उपायुक्त ने बताया कि संबंधित बीडीपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी किसानों को टिड्डी दल से बचाव और दवा के छिड़काव के बारे में जागरूक किया जाए. साथ ही टिड्डी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में कृषि विभाग को समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाई जाए. ताकि समय रहते हुए टिड्डी दल के प्रकोप को रोका जा सके. साथ ही उन्होंने गांवों में पम्पलेट बांटकर किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि टिड्डी दल की रोकथाम के लिए कृषि विभाग के पास समुचित मात्रा में दवाई उपलब्ध है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो घबराए नहीं बल्कि जहां भी उन्हें टिड्डी दल नजर आए. उसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को दें. ताकि समय रहते हुए टिड्डी के प्रकोप को रोका जा सके.

इसके अलावा उपायुक्त ने दमकल विभाग को अपनी गाडियां तैयार रखने और चालक को अपना मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए. वहीं इस दौरान कृषि उप-निदेशक को सरकारी एजेंसियों एचएलआरडीसी और एचएसडीसी के पास पेस्टीसाइड क्लोरोफाईरीफोर्स दवा की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने बताया कि अगर किसी को भी टिड्डी दल दिखाई दें तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

ये भी पढ़िए: 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना पर मचा बवाल, सीएम बोले- जल्द निकालेंगे कोई समाधान

बता दें कि कृषि विभाग द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 01666-222371 है. किसान टिड्डी के संबंध में कोई भी सूचना इस नंबर पर दे सकते हैं. बता दें कि सिरसा जिला प्रशासन टिड्डी दल को लेकर अलर्ट पर है.ताकि समय रहते हुए टिड्डी के प्रकोप को रोका जा सके.

सिरसा: राजस्थान और मध्यप्रदेश में टिड्डी दल के आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि टिड्डी दल की आशंका के चलते सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. बता दें कि बैठक में जिला के सभी एसडीएम समेत सभी अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

उपायुक्त ने बताया कि संबंधित बीडीपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी किसानों को टिड्डी दल से बचाव और दवा के छिड़काव के बारे में जागरूक किया जाए. साथ ही टिड्डी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में कृषि विभाग को समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाई जाए. ताकि समय रहते हुए टिड्डी दल के प्रकोप को रोका जा सके. साथ ही उन्होंने गांवों में पम्पलेट बांटकर किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि टिड्डी दल की रोकथाम के लिए कृषि विभाग के पास समुचित मात्रा में दवाई उपलब्ध है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो घबराए नहीं बल्कि जहां भी उन्हें टिड्डी दल नजर आए. उसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को दें. ताकि समय रहते हुए टिड्डी के प्रकोप को रोका जा सके.

इसके अलावा उपायुक्त ने दमकल विभाग को अपनी गाडियां तैयार रखने और चालक को अपना मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए. वहीं इस दौरान कृषि उप-निदेशक को सरकारी एजेंसियों एचएलआरडीसी और एचएसडीसी के पास पेस्टीसाइड क्लोरोफाईरीफोर्स दवा की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने बताया कि अगर किसी को भी टिड्डी दल दिखाई दें तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

ये भी पढ़िए: 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना पर मचा बवाल, सीएम बोले- जल्द निकालेंगे कोई समाधान

बता दें कि कृषि विभाग द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 01666-222371 है. किसान टिड्डी के संबंध में कोई भी सूचना इस नंबर पर दे सकते हैं. बता दें कि सिरसा जिला प्रशासन टिड्डी दल को लेकर अलर्ट पर है.ताकि समय रहते हुए टिड्डी के प्रकोप को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.