चंडीगढ़: एक गर्भवती महिला चंडीगढ़ से अपने घर सुल्तानपुर जा रही थी. महिला को ट्रेन से भेजने के लिए रेलवे स्टेशन पर लाया गया. जहां महिला ट्रेन में बैठ चुकी थी. इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. वहां मौजूद अधिकारियों में महिला को मनीमाजरा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
उत्तर प्रदेश रवाना हुई ट्रेन
चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस की वजह से फंसे हुए हैं. प्रशासन की ओर से लगातार इनको घर भेजा जा रहा है. प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भेजने के लिए ट्रेन और बसों की व्यवस्था की गई है. जिन जगहों के कम मजदूर हैं. उनको जगहों पर बसों से मजदूरों को भेजा जा रहा है. वहीं जिन जगहों के मजदूर ज्यादा हैं. उन जगहों के लिए प्रशासन की ओर से ट्रेन चलाई जा रही हैं.
बुधवार को चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन रवाना की गई. प्रशासन की ओर से मजदूरों को बसों के जरिए रेलवे स्टेशन पर लाया गया. जहां पर उनको खाना खिलाया गया और उनका मेडिकल चेकअप भी किया गया. इस ट्रेन में एक गर्भवती महिला थी. महिला के अचानक से प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. प्रशासन की ओर से महिला को समस से अस्पताल भेजा गया. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें:- भिवानी की सड़कों पर उतरे SDM, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप
इस पर अधिकारियों का कहना है कि सुल्तानपुर की रहने वाली एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है. फिलहाल महिला को घर नहीं भेजा जा सकता है, लेकिन जैसे ही महिला ठीक हो जाएगी. उसे घर तक पहुंचा दिया जाएगा. महिला को खाने पीने से लेकर किसी बात की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.