चरखी दादरी: पिछले 6 दिनों से कृषि कानूनों को हटाने सहित कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से कई किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया है. इस बीच कई संगठन और खापों का समर्थन भी किसानों को मिल रहा है.
इसी कड़ी में फौगाट खाप 19 की सर्व जातिय पंचायत ने निर्णय लिया कि खाप के तहत आने वाले गांवों के किसान दो दिसंबर को दिल्ली के लिए कूच करेंगे. खाने-पीने और अन्य प्रबंधों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसान पहुंचेंगे. इसके लिए खाप के सभी गांवों के सरपंचों और पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है.
वहीं युवा नेता उमेद पतुवास ने दिल्ली कूच के लिए फौगाट खाप को 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. बता दें कि दादरी शहर के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप 19 की सर्वजातिय पंचायत का आयोजन किया गया था. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में हुई पंचायत में किसानों को समर्थन देने और दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंचकर आंदोलन में भागेदारी निभाने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़िए: निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन
पंचायत में जहां सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली खापों के पदाधिकारी शामिल हुए वहीं आढ़ती, सब्जी मंडी, बार एसोसिएशन सहित कई संगठन भी किसानों के समर्थन में आए. इस दौरान सबने एकजुट होकर दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया और किसानों की मांगे पूरी होने तक दिल्ली में डटे रहने की बात कही.