पंचकूला: जिला में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पंचकूला सेक्टर 20 के किसान बाजार को सैनिटाइज कराने का फैसला किया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने किसानों को 25 मई शाम 5 बजे तक अपना सामान किसान बाजार से उठाने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कोविड-19 के चलते पंचकूला सेक्टर 20 का किसान बाजार पिछले कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है.
मार्केट कमेटी के सचिव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने किसान बाजार का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसान बाजार को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर जिला के सभी किसानों को अवगत करवाया गया है कि जिन किसानों का सामान किसान बाजार में बंद पड़ा है वो उसे निर्धारित समय तक अवश्य उठा लें.
उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान 25 मई शाम 5 बजे तक अपने सामान को किसान बाजार से नहीं उठाता है तो ये मान लिया जाएगा कि ये सामान किसानों के किसी काम का नहीं है और इसे किसान बाजार से बाहर डलवा दिया जाएगा. इसके नुकसान के लिए किसान स्वंय जिम्मेवार होंगे.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन 4: कच्चे माल और ट्रांसपोर्ट की कमी से जूझ रहे फरीदाबाद के उद्योग
बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए प्रदेशभर में बाजारों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही दुकानदारों और आम लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. बता दें कि कोरोना के चलते पंचकूला में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहे हैं.