ETV Bharat / briefs

गोहाना: पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा - गोहाना समाचार

गोहाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब की 340 पेटियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है.

One truck with illegal liquor  seized by Gohana police
One truck with illegal liquor seized by Gohana police
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:41 PM IST

सोनीपत: जिले में अवैध शराब का कारोबार लगातार जोरों पर है. आए दिन सोनीपत जिले की 6 विधानसभाओं में दारू पकड़े जाने की सूचना मिलती रहती है. खरखौदा शराब कांड अभी शांत नहीं हुआ था कि गोहाना-बरोदा पुलिस ने बुटाना चौकी के अंतर्गत गांव गंगाना से अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. जिसमें 340 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं. ट्रक का नंबर राजस्थान का है और मुरथल के रास्ते गन्नौर से होते हुए गांव गंगाना में पहुंचा था.

गोहाना-बरोदा एसएचओ राजेश का कहना है कि बुटाना चौकी इंचार्ज संजय को सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा ट्रक गंगाना आया है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रक को अपने काबू में किया. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और ट्रक से शराब के ठेके पर पेटियां उतारी जा रही थी.

उनके पास शराब उतारने का 4 तारीख का परमिट था लेकिन यह शराब 8 तारीख को उतारी जा रही थी. उन्होंने दो और परमिट दिखाएं जो मानक पर खरे नहीं उतर पाए जिसके बाद सोनीपत जिले से एक्साइज इंस्पेक्टर को बुलाकर दारू की पेटियां गिनी गई जिनमें 340 शराब की अवैध पेटियां पुलिस ने अपने कब्जे में ली और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बुधवार दोपहर तक मिले 155 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 3414

सोनीपत: जिले में अवैध शराब का कारोबार लगातार जोरों पर है. आए दिन सोनीपत जिले की 6 विधानसभाओं में दारू पकड़े जाने की सूचना मिलती रहती है. खरखौदा शराब कांड अभी शांत नहीं हुआ था कि गोहाना-बरोदा पुलिस ने बुटाना चौकी के अंतर्गत गांव गंगाना से अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. जिसमें 340 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं. ट्रक का नंबर राजस्थान का है और मुरथल के रास्ते गन्नौर से होते हुए गांव गंगाना में पहुंचा था.

गोहाना-बरोदा एसएचओ राजेश का कहना है कि बुटाना चौकी इंचार्ज संजय को सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा ट्रक गंगाना आया है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रक को अपने काबू में किया. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और ट्रक से शराब के ठेके पर पेटियां उतारी जा रही थी.

उनके पास शराब उतारने का 4 तारीख का परमिट था लेकिन यह शराब 8 तारीख को उतारी जा रही थी. उन्होंने दो और परमिट दिखाएं जो मानक पर खरे नहीं उतर पाए जिसके बाद सोनीपत जिले से एक्साइज इंस्पेक्टर को बुलाकर दारू की पेटियां गिनी गई जिनमें 340 शराब की अवैध पेटियां पुलिस ने अपने कब्जे में ली और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बुधवार दोपहर तक मिले 155 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 3414

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.