जींद: जिले में व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीआईजी अश्विन शैणवी ने नई गाइडलाइंस जारी की है. पुलिस का कहना है कि जब भी कोई ग्राहक दुकान में एंट्री करे तो सबसे पहले ग्राहक को सेनिटाइज करें. उसके बाद CCTV कैमरे के सामने मास्क उतरवा कर उसका फोटो लें. उन्होंने बताया कि ऐसा करने से अपराध होने पर आरोपी की पहचान आसानी से की जा सकती है.
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव के आदेश पर जींद में DIG अश्विन शैणवी ने नई गाइडलाइंस जारी की है. बताया जा रहा है कि जब तक मास्क लगाना अनिवार्य होगा, तब तक ये आदेश जारी रहेंगे. जींद के डीएसपी ने बताया कि ज्वेलरी शोरूम, लोन बैंक और बड़े-बड़े शोरूमों में चोरी, लूट के खतरे को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान मास्क की आड़ में कोई अपराधी और बदमाश किसी वारदात को अंजाम न दे. इसी को देखते हुए हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव ने जींद में नई गाइडलाइन जारी करने का निर्देश दिया है. ताकि लॉकडाउन के दौरान शहर में शांति बनी रहे. अपराध होने पर अपराधी की आसानी से पहचान हो सके.
ये भी पढ़िए: डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम
बता दें कि प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध को कम करने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे हत्या, लूट, चोरी, रेप की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जींद में नई गाइडलाइन जारी की गई है.