कुरुक्षेत्र: केंद्र की मोदी सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने की उपलब्धियां बीजेपी नेता प्रदेश भर में गिनवा रहे हैं. इस कड़ी में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी शाहाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के 1 साल के कामों का ब्यौरा दिया.
सांसद सैनी ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है. इस सरकार के पहले वर्ष में भारत के प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 और अम्फान चक्रवात जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. सासंद नायब सिंह सैनी मंगलवार को शाहाबाद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2.0 का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा, इस पहले वर्ष को प्रभावशाली इसलिए कहा गया कि जनादेश, शासन की गति, सरकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके हुए मुद्दों के समाधान को प्राथमिकता दी गई. इस कार्यकाल को चुनौतीपुर्ण इस लिए भी कहा गया कि कोविड-19 और अम्फान चक्रवात ने जो अभूतपूर्व संकट खड़े किए, उससे दुख और विपदा तो आई ही साथ में भारी नुक्सान भी हुआ. लेकिन आज देश में एक निर्णय लेने वाली उत्तरदायी सरकार है जो देशवासियों के लिए फिक्रमंद है और इस चुनौतीपूर्ण समय से देश को बाहर निकालने का सामर्थय रखती है.
ये भी पढ़ेंः पलवल: ग्राहकों के इंतजार में सब्जी किसान, दो वक्त की रोटी कमाना भी हुआ मुश्किल