फरीदाबाद: जिले के ओल्ड रेलवे स्टेशन से कटिहार बिहार के लिए 1570 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया. प्रवासी ट्रेन को एसडीएम अमित कुमार और अन्य अधिकारियों ने रवाना किया था. एसडीएम ने सभी प्रवासी मजदूरों का ख्याल रखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा.
फरीदाबाद से प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी
उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा कि भविष्य में सामान्य स्थिति होने पर एक बार फिर फरीदाबाद आएं और देश की प्रगति व विकास में अपना अहम योगदान दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए बस और रेल का उचित प्रबंध किया जा रहा है, ताकि प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
सुरक्षा और सुविधा के साथ भेजा घर
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने के लिए निरंतर काम कर रही है. प्रवासी लोगों के लिए बस और रेल की उचित व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले भी 5 ट्रेनों के माध्यम से मजदूरों को उनके घर भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से बनाए गए ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले प्रवासी मजदूरों को फोन के माध्यम से सूचना देकर शेल्टर होम में बुलाया जाता है.
सभी मजदूरों की मेडिकल जांच हुई
यहां पर सभी की मेडिकल जांच होती है और उन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र दिया जाता है. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य हिदायतों की पालना करते हुए सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लाकर सुविधाजनक तरीके से ट्रेन में बैठाकर उनको घर भेजा जाता है. प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए अब तक करीब 300 से अधिक बसें और 6 ट्रेनें फरीदाबाद से देश के विभिन्न राज्यों व जिलों के लिए रवाना की गई हैं.
प्रशासन ने की ये अपील
सोमवार को करीब 1570 प्रवासी मजदूरों को उनके घर बिहार की ओर रवाना किया गया. इसके साथ सभी प्रवासी मजदूरों को फ्री में टिकटों के साथ-साथ खाने के पैकेट और पीने के लिए पानी भी दिया गया. उन्होंने प्रवासी मजदूरों से पैदल ना चलने की अपील की और कहा कि घर जाने के लिए ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करे.