गुरुग्राम: शहर के गलरिया मार्केट स्थित एक निजी कंपनी में एसी सर्विस करने के दौरान एक मैकेनिक सातवीं मंजिल से नीचे गिर गया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक जकबपुरा निवासी 38 वर्षीय रितेश भूटानी एसी सर्विस का काम करता था. बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह गलरिया मार्केट स्थित कंपनी की 7वीं मंजिल की ग्रिल पर खड़ा होकर एसी सर्विस का काम कर रहा था. अचानक ग्रिल से उसका हाथ छूटने की वजह से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.
इस संबंध में सेक्टर 29 थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त मौत हुई है. इसलिए किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.