पानीपत: पानीपत के किशनपुरा में किराए के मकान पर रह रहे प्रमोद की लाश खून से लथपथ मिली है. प्रमोद की हत्या किसी तेजधार हथियार से की गयी. प्रमोद की हत्या का शक उसके भाई पर है. प्रमोद अपने भाई विनोद, उसकी पत्नी व उनके बच्चों के साथ करीब 7 महीने से रह रहा था. हत्या के बाद से ही प्रमोद का भाई विनोद व उसकी पत्नी बच्चों सहित फरार हैं.
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.